बर्थडे स्पेशल : आमिर खान के बर्थडे पर जानिए उनकी 10 सुपरहिट फिल्मों के बारे में, एक्टिंग के हो जाएंगे दीवाने
बॉलीवुड जगत के मिस्टर परफेक्शनिस्ट (Mr. Perfectionist) आमिर खान अब 54 साल के होने वाले हैं। कई सुपरहिट फिल्मों (Superhit film) में काम करने वाले आमिर का जन्म 14 मार्च, 1965 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था। आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे लेकिन ये बात शायद ही कोई जानता हो कि उनकी पहली सुपरहिट फिल्म (Superhit film) ''कयामत से कयामत तक'' में उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता भी नजर आईं थीं।

बॉलीवुड जगत के मिस्टर परफेक्शनिस्ट (Mr. Perfectionist) अब 54 साल के होने वाले हैं। कई सुपरहिट फिल्मों (Superhit film) में काम करने वाले आमिर खान का जन्म 14 मार्च, 1965 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था। आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे लेकिन ये बात शायद ही कोई जानता हो कि उनकी पहली सुपरहिट फिल्म (Superhit film) 'कयामत से कयामत तक' में उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता भी नजर आईं थीं।
आमिर खान की 10 सुपरहिट फिल्म
1. कयामत से कयामत तक (Qayamat Se Qayamat Tak) 1988
.jpg)
2. अंदाज अपना अपना (Andaz Apna Apna) 1994

3. लगान (Lagaan) 2001

4. दिल चाहता है ( Dil Chahta Hai) 2001

5. रंग दे बसंती (Rang De Basanti) 2006

6. तारे जमीन पर ( Tare Zameen Par) 2007

7. गज़नी (Ghajini) 2008

8. 3 इडियट्स (Three Idiots) 2009

9. पीके (PK) 2014

10. दंगल (Dangal) 2016
आमिर खान द्वारा निर्मित फ़िल्म दंगल एक भारतीय हिन्दी फिल्म (Indian Hindi Film) है। यह फिल्म 23 दिसंबर 2016 को रिलीज हुई थी। बेटियों पर बनी आमिर खान की यह धाकड़ फिल्म दर्शकों को दिल जीतने में कामयाब रही है। इस फिल्म की जितनी ज्यादा कहानी अच्छी है उनती ही ज्यादा अच्छी इस फिल्म की एक्टिंग भी है। वैसे तो आमिर खान सभी फ़ल्में बहुत जोरदार होती हैं, लेकिन इस फिल्म ने आते ही अपनी एक अलग छाप छोड़ दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Aamir Khan Birthday Mr Perfectionist Aamir Khan Birthday Special Politics Film Of Aamir Khan Aamir Khan Best Film Top 10 Film Of Aamir Khan Comedy Film of aamir Khan Aamir Khan Superhit Film Superstar Aamir Khan Flop Film Of Aamir Khan Happy Birthday Aamir Khan Blockbuster Film Of Aamir Khan आमिर खान बर्थडे बर्थडे स्पेशल आमिर खान आमिर खान की राजनीतिक फ़िल्म आमिर खान क