UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा का विषयवार शेड्यूल जारी, जानें कब जारी होगी शहर सूचना पर्ची

UGC NET 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 2024 के दिसंबर सत्र के लिए यूजीसी नेट परीक्षा का विषयवार शेड्यूल जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर पूरा परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं। यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2024 सत्र के लिए 85 विषयों में किया जाएगा। यह परीक्षा विशेष रूप से जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति, सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी।
एग्जाम डेट
यूजीसी नेट परीक्षा 03 जनवरी 2025 से लेकर 16 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी, और यह परीक्षा सीबीटी मोड (कंप्यूटर आधारित परीक्षण) में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विषयवार परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं, जो अब उपलब्ध है।
इस दिन होगी शहर सूचना पर्ची जारी
एनटीए ने बताया कि परीक्षा से आठ दिन पहले, यानी 26 से 28 दिसंबर के बीच, शहर सूचना पर्ची को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इससे उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्र के शहर के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
यह भी पढ़ें- CAT Result 2024: कैट का रिजल्ट जारी, 14 कैंडिडेट्स ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल, ऐसे करें चेक
ऐसे करें डाउनलोड
- आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
- वेबसाइट पर "एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा कार्यक्रम" लिंक पर क्लिक करें।
- परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड करें।
- अंत में उपयोग के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी रख लें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS