ULET 2024: राजस्थान विश्वविद्यालय एलएलबी प्रवेश परीक्षा की आंसर-की जारी, जानें आपत्ति दर्ज कराने की डेट

ULET 2024 Answer Key: राजस्थान विश्वविद्यालय ने राजस्थान विश्वविद्यालय एलएलबी प्रवेश परीक्षा (यूएलईटी) 2024 की आंसर-की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ulet.univraj.org. पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे।
उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ 15 से 16 जुलाई, 2024 तक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। अभ्यर्थी को यूएलईटी 2024 उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए सहायक दस्तावेजों के साथ रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सहित अपने लॉगिन का उपयोग करना होगा।
अंतिम आंसर की इस दिन होगी जारी
बता दें, प्रोविजनल आंसर-की के खिलाफ प्राप्त आपत्तियों पर विचार करने के बाद, एग्जामनेशनल अथॉरिटी 18 जुलाई, 2024 को ULET 2024 अंतिम उत्तर कुंजी जारी करेगा। उम्मीदवार यूएलईटी 2024 आंसर-की का उपयोग करके अपने संभावित अंकों की गणना कर सकेंगे।
जानें कब आएगा रिजल्ट
ULET का रिजल्ट अंतिम उत्तर कुंजी में दिए गए समाधानों के आधार पर जारी होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार रिजल्ट 20 जुलाई 2024 को जारी किया जाएगा।
ऐसे करें संभावित स्कोर की गणना
- हर सही आंसर के लिए एक अंक जोड़ें।
- परीक्षा में कोई Negative अंकन नहीं है।
- उम्मीदवारों द्वारा हल न किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS