Logo
election banner
NEET MDS Result 2024: एनबीईएमएस ने नीट एमडीएस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकतें हैं। उम्मीदवार श्रेणीवार कट-ऑफ भी देख सकते हैं।

NEET MDS Result 2024: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी(NEET MDS) 2024 के नतीजे नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा जारी कर दिए गए। NEET MDS 2024 की परीक्षा 18 मार्च को आयोजित हुई थी। जो उम्मीदवारों इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल(जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) का उपयोग करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। 

12 अप्रैल से डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
उम्मीदवार 12 अप्रैल से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नीट एमडीएस स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे। NEET MDS 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना आवश्यक होगा।

नीट एमडीएस कट-ऑफ

  • सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी- 263 अंक (50 फीसदी)
  • सामान्य पीडब्ल्यूडी श्रेणी- 246 अंक (45 फीसदी)
  • एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी- 230 अंक (40 फीसदी)

जल्द शुरू होगी काउंसलिंग 
नीट एमडीएस 2024 (NEET MDS 2024) के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की संभावना है। हालांकि, शेड्यूल की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। 

कैसे डाउनलोड करें?
आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
होमपेज पर NEET MDS Result 2024 नोटिस लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज में नोटिस में दिए गए रिजल्ट लिंक को चुनें।
नीट एमडीएस रिजल्ट 2024 पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
पीडीएफ डाउनलोड करें और एक प्रति अपने पास रखें।

5379487