Logo
NBSE HSLC, HSSLC Routine 2025: नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) ने कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है।

NBSE HSLC, HSSLC Routine 2025: नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) ने कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। एनबीएसई परीक्षा डेटशीट के मुताबिक, एचएसएलसी (10वीं) परीक्षाएं 12 से शुरू होगी जो 25 फरवरी तक चलेगी । वहीं, एचएसएसएलसी (12वीं) परीक्षाएं 11 फरवरी से प्रारंभ होगी। जो 7 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट nbsenl.edu.in  पर जाकर नागालैंड बोर्ड परीक्षा डेटशीट चेक सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान
बता दें, नागालैंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का एग्जाम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। एग्जाम के दिन छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर में पहुंचना होगा। परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड और एक वैध आईडी प्रूफ लेना अनिवार्य है। छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनिट अलग से समय दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-Manipur 12th Time Table 2025: मणिपुर बोर्ड 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी; एग्जाम 17 फरवरी से शुरू

इन बातों का भी रखें ख्याल

एग्जाम के समय किसी भी तरह की कदाचार में लिप्त पाए जाने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। छात्रों को परीक्षा हॉल में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जाना चाहिए। एग्जाम सेंटर के अंदर किसी भी अनुचित साधन का उपयोग सख्त वर्जित है।

5379487