MAH MBA CAP 2024: एमबीए सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस के लिए आवेदन शुरु, जानें लास्ट डेट

MAH MBA CAP 2024
X
MAH MBA CAP 2024
MAH MBA CAP 2024: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने एमबीए सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस (CAP) 2024 का रजिस्ट्रेशन शुरु है। बता दें, आवेदन करने की लास्ट डेट 22 जुलाई 2024 तय की गई है।

MAH MBA CAP 2024: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने एमबीए सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस (CAP) 2024 का रजिस्ट्रेशन शुरु है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- mba2024.mahacet.org.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके माध्यम से एमबीए, एमएमएस में रिसर्च एंड एंटरप्रेन्योरशिप एजुकेशन, मुंबई में पीजीडीएम में प्रवेश के लिए किया जाता है।

काउंसलिंग शेड्यूल 2024 की डेट जारी
CET सेल ने MAH MBA काउंसलिंग शेड्यूल 2024 की डेट जारी कर दी गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक MAH MBA CAP 2024 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 22 जुलाई 2024 है। इस काउंसलिंग में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, दस्तावेजों की स्कैनिंग और अपलोडिंग, दस्तावेजों का ई-सत्यापन, सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा।

आवेदन शुल्क
जनरल उम्मीदवार, महाराष्ट्र के बाहर के राज्य केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के प्रवासी उम्मीदवारों को 1,200 रुपये भुगतान करना होगा। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार [एससी, एसटी, वीजे/डीटीएनटी (ए), एनटी (बी), एनटी (सी), एनटी (डी), ओबीसी, एसबीसी, एसईबीसी, ईडब्ल्यूएस] और व्यक्ति साथ ही केवल महाराष्ट्र राज्य के दिव्यांग उम्मीदवारों को 1000 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

शैक्षणिक योग्यता
महाराष्ट्र के उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम तीन वर्षीय स्नातक की डिग्री 50% कुल अंकों (आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 45%) के साथ पास होनी चाहिए और एमएएच एमबीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) 2024 पास होना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story