Karnataka 2nd PUC Result: कर्नाटक पीयूसी सेकेंड रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट

Karnataka 2nd PUC Result 2024: कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन और असेसमेंट बोर्ड(KSEAB) ने कर्नाटक 2nd पीयूसी(12वीं) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
1 से 22 मार्च तक हुई थी परीक्षा
आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी मार्कशीट देखने के लिए छात्रों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी। इस साल कर्नाटक कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 22 मार्च 2024 तक राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा का आयोजन एक ही शिफ्ट में सुबह 10:15 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक किया गया था। इस साल लगभग 7 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं परीक्षा के लिए मूल्यांकन की प्रक्रिया 25 मार्च, 2024 को शुरू की गई थी।
पिछले साल 21 अप्रैल को जारी हुआ था रिजल्ट
पिछले साल कक्षा 12वीं के रिजल्ट 21 अप्रैल को घोषित किए थे। कुल 74.67 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की थी। साइंस स्ट्रीम में 85.71 फीसदी, आर्ट्स स्ट्रीम में 61.22 फीसदी और कॉमर्स स्ट्रीम में 75.89 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की थी। वहीं दक्षिण कन्नड़ जिला टॉप स्थान पर रहा था। इस साल भी जिला टॉपर की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी।
ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in या kseab.karnataka.gov.in पर जाएं।
- पीयूसी रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर रोल नंबर, जन्मतिथि और अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- पीयूसी कर्नाटक परिणाम 2024 सबमिट करें और डाउनलोड करें या प्रिंट करें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS