Logo
election banner
BSEB Bihar Board 10th Exam 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा कल 15 फरवरी गुरुवार से शुरू होगी। बोर्ड ने जूता-मोजा पहनकर आने पर रोक लगाई है। साथ ही आधा घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा। देरी से आने पर एंट्री नहीं मिलेगी।

Bihar Board 10th Exam 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा कल 15 फरवरी गुरुवार से शुरू होगी। जूता-मोजा पहनकर आने पर रोक है। साथ ही आधा घंटे पहले पहुंचना होगा। पहली पाली की परीक्षा 09:30 बजे से 12:45 बजे और  दूसरी पाली की परीक्षा 02:00 बजे से 5:15 बजे तक ली जाएगी। पहली पाली के परीक्षार्थी 09:00 बजे व दूसरी पाली के परीक्षार्थी 01:30 बजे तक प्रवेश कर जाएंगे। देर से आने वाले को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

और भी पढ़ें: Bihar Board Exam: छोड़ दीजिए मैडम​; पैर पकड़कर मांगी ​माफी

हंगामा करने से 2 साल के लिए निष्कासित
आदेश दिया गया है कि 9 बजे के बाद आने वाले परीक्षार्थियों ने अगर प्रवेश को लेकर हंगामा किया तो दो साल तक वे परीक्षा से निष्कासित कर दिये जाएंगे।
 
1585 केंद्र में 16 लाख परीक्षार्थी  देंगे परीक्षा 
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए 38 जिलों में 1585 केंद्र बनाये गए हैं। 16 लाख 94 हजार 781 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मैट्रिक परीक्षा 23 फरवरी तक चलेगी।

और भी पढ़ें: Bihar Board Exams 2024: परीक्षा से पहले बिहार बोर्ड 10वीं के छात्र इन बातों का रखें खास ख्याल, बोर्ड ने जारी किए निर्देश

लड़कियां की संख्या ज्यादा
परीक्षा में 8 लाख 22 हजार 587 छात्र और 8 लाख 72 हजार 194 छात्राएं शामिल होंगे। लड़कों की तुलना में इस बार 49 हजार 609 लड़कियां अधिक है।

इन 5 नियमों का रखें ध्यान 

  • केंद्र पर प्रवेश पत्र और जरूरी सामान लेकर ही जाएं।
  • हर हाल में 30 मिनट पहले पहुंच जाएं वरना एंट्री नहीं मिलेगी।
  • जूता मोजा की बजाय चप्पल पहनकर जाएं।
  • केंद्र के अंदर मोबाइल, ब्लू-टूथ, पेजर, व्हाइटनर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और इरेजर लेकर नहीं जाएं।
  • जिन छात्रों के एडमिट कार्ड के फोटो में अगर गड़बड़ी हो या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो तो छात्रों को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
jindal steel Ad
5379487