BSEB Board Exam 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की डेटशीट इस दिन होगी जारी, जानें ताजा अपडेट

Board Exam 2025 Preparation Tips
X
Board Exam 2025 Preparation Tips बोर्ड परीक्षा में आएंगे अच्छे मार्क्स
BSEB Bihar Board Exam Date 2025: पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियों की घोषणा 4 दिसंबर को हुई थी।

BSEB Bihar Board Exam Date 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) जल्द ही कक्षा 10वीं (मैट्रिक) और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के डेट शीट का ऐलान करने वाला है। बता दें, नवंबर के आखिरी सप्ताह में समय सारणी जारी कर जाएगी। बिहार बोर्ड टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी करेगा।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), ओडिशा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र बोर्ड ने ने अंतिम परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियों की घोषणा 4 दिसंबर को हुई थी।

ये भी पढ़ें: जेईई एडवांस्ड पात्रता मानदंड में बदलाव, प्रयासों की संख्या घटी, जानें लेटेस्ट अपडेट

फरवरी में हुई थी परीक्षा
बीएसईबी कक्षा 12वीं या इंटर की परीक्षाएं 1 से 12 फरवरी तक आयोजित हुई। बिहार बोर्ड 10वीं या मैट्रिक की परीक्षाएं 15 से 23 फरवरी तक आयोजित हुई थी। इंटर की परीक्षा दो पालियों में हुई। सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक। मैट्रिक की परीक्षाएं एक पाली में आयोजित की गईं।

इंटर के छात्रों के लिए व्यावहारिक परीक्षाएं 10 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित की गईं और मैट्रिक परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए आंतरिक मूल्यांकन/ व्यावहारिक परीक्षाएं 18 जनवरी से 20 जनवरी, 2024 तक हुईं। फरवरी में होने वाली थ्योरी परीक्षाओं से पहले, BSEB प्रैक्टिकल परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन आयोजित होगा 2024 में ये परीक्षाएं जनवरी में आयोजित की गई थीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story