JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पात्रता मानदंड में बदलाव, प्रयासों की संख्या घटी, जानें लेटेस्ट अपडेट

Govt Jobs
X

Govt Jobs

भारतीय संस्थान (IITs) में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा में पहले की अपेक्षा अब प्रयासों की संख्या को दो तक सीमित कर दिया गया है। यह निर्णय संयुक्त प्रवेश बोर्ड (JAB) ने लिया है।

JEE Advanced 2025: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड 2025 के लिए पात्रता मानदंड में बदलाव किया गया है।भारतीय संस्थान (IITs) में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा में पहले की अपेक्षा अब प्रयासों की संख्या को दो तक सीमित कर दिया गया है। यह निर्णय संयुक्त प्रवेश बोर्ड (JAB) ने लिया है।

इससे पहले, JAB ने प्रयासों की संख्या को बढ़ाकर तीन कर दिया था, लेकिन ताजा अपडेट के अनुसार, बोर्ड ने 5 नवंबर, 2024 को जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में पिछले वर्षों में उपयोग किए गए पात्रता मानदंडों को बहाल करने का फैसला लिया है। इस बदलाव के तहत, अब उम्मीदवार केवल दो बार ही JEE Advanced की परीक्षा दे सकेंगे।

पात्रता मानदंड
जेईई एडवांस्ड के लिए शेष पात्रता मानदंड पहले की तरह ही रहेंगे, जिसमें मुख्य रूप से उम्मीदवार का JEE मेन 2025 में प्रदर्शन, कक्षा 12 में उपस्थिति, आयु सीमा और आईआईटी में प्रवेश जैसी शर्तें शामिल हैं। इसके अलावा, विदेशी नागरिकों के लिए भी अलग से पात्रता नियम होंगे, जिन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

आयु सीमा में भी बदलाव
जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए आयु सीमा में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर, 2000 के बाद होना चाहिए। वहीं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और विकलांग (PWD) उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 5 साल तक बढ़ा दी गई है, यानी इन उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 1995 के बाद होना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story