Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

UPSC Civil Services Main Exam 2020: सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का डीएएफ जारी, 11 नवंबर तक करें आवेदन

UPSC Civil Services Main Exam 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रारंभिक परीक्षा 2020 के सफल उम्मीदवारों के लिए विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) जारी किया।

UPSC NDA NA Answer Key 2020: यूपीएससी एनडीए एनए परीक्षा की आंसर की यहां से करें डाउनलोड
X
यूपीएससी एनडीए एनए आंसर की 2020

UPSC Civil Services Main Exam 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रारंभिक परीक्षा 2020 के सफल उम्मीदवारों के लिए विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) जारी किया।जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 में उत्तीर्ण किया है, वे यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन upsconline.nic.in पर भर सकते हैं।

डीएएफ (CSM) आयोग की वेबसाइट पर 11 नवंबर 2020 तक शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगा। आयोग देश भर में फैले विभिन्न केंद्रों पर 8 जनवरी 2021 से यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा। हालांकि, विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

यूपीएससी सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2020 के लिए डीएफ के लिए डायरेक्ट लिंक

सिविल सेवा परीक्षा दो क्रमिक चरणों में आयोजित की जाती है: 1 मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रारंभिक (उद्देश्य प्रकार), 2 विभिन्न सेवाओं के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा (लिखित और साक्षात्कार) और पदों की घोषणा की है।

और पढ़ें
Next Story