ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माइक्रोसाॅफ्ट ने बदले फीचर, अब एक साथ जुड़ सकेंगे 49 छात्र

X
Haribhoomi TeamCreated On: 16 Jun 2020 4:40 PM GMT
माइक्रोसाॅफ्ट ने ऑनलाइन कक्षाओं को बढ़ावा देने के लिए सुविधाओं में बढ़ोतरी की है। वर्चुअल ब्रेकआउट, कस्टम बैकग्राउंड, क्लास इनसाइट्स सहित कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इसके अलावा अब एक 49 लोग एक साथ हिस्सा ले सकेंगे।
माइक्रोसाॅफ्ट ने 16 जून को छात्र और अध्यापकों के लिए एमएस टीम्स फाॅर एजुकेशन सुविधा की शुरूआत की है। नए रिमोट और हाईब्रिड लर्निग फाॅर्मेट को शामिल किया गया है। इसके अलावा अधिक छात्रों को जोड़ने के लिए प्रतिभागियों की संख्या को बढ़ाकर 49 कर दिया गया है। इसके अलावा डिजिटल तकनीकों के माध्यम से अध्यापक छात्रों की रिपोर्ट को कभी भी देख सकेंगे। अध्यापक चाहे जब कक्षा की आंतरिक स्थिति को देख सकेंगे।
Next Story