Trump Zelenskyy meeting: ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बैठक शुरू, व्हाइट हाउस में गर्मजोशी से हुआ स्वागत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की व्हाइट हाउस में अहम बैठक शुरू। ट्रंप ने कहा 'Nice Suit'। चर्चा में रूस-यूक्रेन संघर्ष, सैन्य मदद और NATO सहयोग शामिल हो सकते हैं।

Updated On 2025-08-18 23:31:00 IST

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में जेलेंस्की का किया स्वागत।

Trump Zelenskyy meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में बैठक शुरू हो गई है। राष्ट्रपति ट्रंप ने जेलेंस्की का गर्मजोशी से स्वागत किया। ट्रंप ने उनके सूट की तारीफ करते हुए कहा – 'Nice Suit'। इस दौरान जेलेंस्की ने भी ट्रंप का आभार जताया और शांति प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।

यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब हाल ही में ट्रंप ने अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी, जिसने वैश्विक स्तर पर काफी ध्यान आकर्षित किया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेलेंस्की की व्हाइट हाउस यात्रा से ठीक पहले कई यूरोपीय नेता भी वॉशिंगटन पहुंचे, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि आने वाले समय में बहुपक्षीय चर्चाएं भी संभव हैं।

बैठक का आधिकारिक एजेंडा सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि चर्चा का केंद्र क्षेत्रीय सुरक्षा, अमेरिका-यूक्रेन संबंध और रूस-यूक्रेन संघर्ष रहेगा। साथ ही, सैन्य मदद, रूस पर प्रतिबंध और नाटो (NATO) के साथ समन्वय जैसे मुद्दों पर भी बातचीत की संभावना है।

लगातार बैक-टू-बैक बैठकों से साफ है कि मौजूदा भू-राजनीतिक तनाव के बीच वॉशिंगटन वैश्विक कूटनीति का केंद्र बना हुआ है। यूरोप की नज़र भी इस बैठक पर टिकी हुई है, क्योंकि आज की चर्चाएं आने वाले समय में रूस की आक्रामकता के खिलाफ पश्चिमी देशों की साझा रणनीति को आकार दे सकती हैं।

Tags:    

Similar News