पाक में बवाल: असीम मुनीर अनकंट्रोल... इमरान खान से मिलने के बाद बहन ने लगाया ये आरोप

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत को लेकर कई तरह की आशंकाए जताई जा रही हैं। ऐसे में उनकी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और परिजन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे बवाल की स्थिति बनी है।

Updated On 2025-12-02 18:36:00 IST
असीम मुनीर और इमरान खान के बीच बढ़ी दुश्मनी!

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की खैर खबर न मिलने की वजह से पाकिस्तान में बवाल मचा है। इमरान खान का परिवार आरोप लगा रहा कि उनकी जान खतरे में है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीई) के कार्यकर्ता और नेता पिछले कई दिनों से इमरान खान को रूबरू लाने की मांग कर रहे हैं। इसके बावजूद किसी भी सवाल का जवाब नहीं मिल पा रहा है। पीटीआई ने आज इस्लामाबाद हाईकोर्ट और अदियाला जेल के बाहर व्यापक विरोध प्रदर्शन का आाह्वान किया था, लेकिन तनाव इतना बढ़ चुका है कि कर्फ्यू लगा दिया गया है।

वहीं, पाकिस्तान सरकार ने देखते ही गोली मारने का आदेश दे दिया। अब खबर सामने आ रही है कि इमरान खान की बहन को अदियाला जेल में उनसे मिलने की इजाजत दे दी गई है। इसके बाद इमरान खान की सेहत को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग जाएगा। यहां पढ़िये तमाम अपडेट्स...

इमरान को मेंटली टॉर्चर किया जा रहा

इमरान खान की बहन उजमा काे उनसे मिलने की इजाजत दी गई। करीब 20 मिनट की मुलाकात के बाद उजमा मीडिया से मुखातिब हुईं। उन्होंने कहा कि इमरान ठीक हैं, लेकिन उन्हें मेंटली टॉर्चर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें अकेले रखा गया है।  

इमरान की बहन को मिलने की मिली इजाजत

इमरान खान की बहनें लंबे समय से उनसे मिलने की मांग कर रही हैं। उनका आरोप है कि इमरान खान को न तो कोर्ट के समक्ष वर्चुअली पेश किया और न ही हमें मिलने दे रहे हैं। हमें उनकी सेहत को लेकर चिंता सता रही है, लेकिन हम शांतिपूर्वक मिलने की बात कर रहे हैं, तो भी लाठीचार्ज कर रहे हैं। पीटीआई ने फैसला लिया था कि मंगलवार को व्यापक विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद पाकिस्तान सरकार ने प्रदर्शनकारियों पर सख्त कार्रवाई का फैसला लिया था। लेकिन, अब खबर सामने आई है कि इमरान खान की बहन उजमा खान नियाजी को उनसे मिलने की इजाजत दे दी गई है। ऐसे में इमरान खान की सेहत को लेकर चल रही आशंकाओं का कुछ ही घंटों में विराम लग जाएगा। 

दो महीने के लिए लगाई धारा 144

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस्लामाबाद जिला मजिस्ट्रेट की एक अधिसूचना में आदेश दिया गया कि इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र में दो महीने के लिए धारा 144 लागू रहेगी। रावलपिंडी के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हसन वकार ने धारा 144 लगाने का आदेश दिया है। आदेश के तहत हथियार, डंटे, कंटीली चीजें, पेट्रोल बम, विस्फोटक या ऐसा कोई भी उपकरण ले जाने पर रोक लगाई है, जिससे नागरिकों की जान को खतरा हो। इसके तहत यह आदेश एक से तीन दिसंबर तक लागू रहेगा।

असीम मुनीर को कौन करेगा कंट्रोल?

इस घटनाक्रम से इमरान खान के साथ अनहोनी की आशंका बढ़ रही है। पीटीआई के कार्यकर्ताओं और नेता लगातार विरोध दर्ज करा रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान के पूर्व मेजर आदिल रजा ने मीडिया से बातचीत में खुलासा किया है कि इमरान खान पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन पीटीआई के कई नेता झुक गए हैं। हालांकि उनकी बहनें डटी हैं। उन्होंने कहा कि असीम मुनीर को केवल इमरान खान ही कंट्रोल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जनता का स्पोर्ट अब मोहब्ब्त से नफरत में बदल रहा है। वे केवल कुर्सी बचाने और लोगों का ध्यान भटकाने में लगे हैं।

इमरान खान की बहन की याचिका खारिज

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान ने पाकिस्तान की एक आतंकवाद रोधी अदालत का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने अर्जी दाखिल कर अपने खिलाफ दर्ज आतंकवाद की धाराएं हटाने की मांग की थी। उन पर 2024 के नवंबर महीने में पीटीआई के एक प्रदर्शन में शामिल होने का आरोप है। उन पर गैरकानूनी प्रदर्शन, विरोध सरकार नारेबाजी और तोड़फोड़ व पथराव जैसे आरोप हैं। उन्होंने आतंकवाद निरोधक अधिनियम की धारा 7 हटाने की मांग की थी, लेकिन अदालत ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Similar News