ब्राजील के जू में दर्दनाक हादसा: 19 वर्षीय युवक ने तोड़ा प्रतिबंधित जोन, शेरनी ने किया हमला; मौत, वीडियो वायरल
ब्राजील के João Pessoa जू में दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया है। 19 वर्षीय युवक ने सुरक्षा जोन तोड़कर शेरनी के बाड़े में छलांग लगा दी, जिसके बाद कुछ ही सेकंड में शेरनी ने जान ले ली। घटना का वीडियो वायरल होते ही जू को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया।
Brazil zoo incident
Brazil zoo incident: ब्राजील में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां João Pessoa के जू Parque Zoobotânico Arruda Câmara (Bica) में एक 19 वर्षीय युवक की शेरनी के हमले में मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब जू खुला हुआ था और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने जानबूझकर प्रतिबंधित सुरक्षा क्षेत्र को पार किया और सीधे शेरों के बाड़े में प्रवेश कर गया। जैसे ही शेरनी उसकी ओर बढ़ी, वह घबराकर अंदर मौजूद एक पेड़ के तने पर चढ़ गया ताकि खुद को बचा सके। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक पेड़ से लटक कर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन कुछ ही क्षणों बाद उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़ा।
जैसे ही वह जमीन पर गिरा, शेरनी ने कुछ ही सेकंड में हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जू सुरक्षा टीम ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर बचाव का प्रयास किया, लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका।
हादसे के बाद जू प्रबंधन ने सार्वजनिक प्रवेश को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि जू में सभी तकनीकी और सुरक्षा मानकों का पालन किया जाता है, फिर भी इस घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि सुरक्षा में चूक कैसे हुई।
घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने के बाद दुनियाभर में बहस छिड़ गई है। लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि युवक ने प्रतिबंधित घेरा क्यों तोड़ा और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए कौन से अतिरिक्त कदम उठाए जाने चाहिए।