Plane Crash: अब यहां हुआ प्लेन क्रैश, सांसद सहित 15 लोगों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया शोक
बारामती विमान हादसे के बाद अब कोलंबिया में बड़ा प्लेन क्रैश सामने आया है। पहाड़ी इलाके में विमान गिरने से सांसद समेत 15 लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रपति ने शोक जताया।
Colombia Plane Crash
Colombia Plane Crash: महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि अब एक और दर्दनाक प्लेन क्रैश की खबर सामने आ गई है। इस बार हादसा कोलंबिया में हुआ है, जहां बुधवार, 28 जनवरी को एक सरकारी विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक सांसद समेत 15 लोगों की जान चली गई।
उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद टूटा संपर्क
कोलंबियाई विमानन अधिकारियों के मुताबिक, यह ट्विन-इंजन प्रोपेलर विमान राजधानी क्षेत्र के कुकुटा शहर से उड़ान भरकर ओकाणा की ओर जा रहा था। उड़ान के करीब 12 मिनट बाद ही विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया, जिसके बाद खोज अभियान शुरू किया गया।
घंटों की तलाश के बाद मिला मलबा
काफी देर तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद कोलंबिया की वायुसेना ने प्लाया डी बेलन के ग्रामीण इलाके में विमान का मलबा खोज निकाला। दुर्घटनास्थल बेहद दुर्गम और पहाड़ी बताया जा रहा है, जिससे राहत और बचाव कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
हादसे में सांसद समेत कई अहम लोगों की मौत
इस विमान दुर्घटना में 36 वर्षीय डायोजनीज क्विंटरो की भी मौत हो गई, जो कोलंबिया की संसद के सदस्य थे और कटाटुम्बो क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे। यह इलाका लंबे समय से संघर्ष और कोका की खेती के लिए जाना जाता है।
हादसे में आगामी चुनाव के उम्मीदवार कार्लोस साल्सेडो की भी जान चली गई।
दुर्गम इलाका और मौसम बना हादसे की वजह?
जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वह एंडीज पर्वतमाला का ऊबड़-खाबड़ इलाका है। यह क्षेत्र नेशनल लिबरेशन आर्मी (ELN) के प्रभाव वाला माना जाता है। प्रारंभिक जांच में खराब मौसम, अचानक बदलती जलवायु और तकनीकी खराबी को हादसे की संभावित वजह माना जा रहा है।
राष्ट्रपति ने जताया गहरा शोक
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने सोशल मीडिया के जरिए इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। विमानन एजेंसियां फिलहाल दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच में जुटी हैं।
हालिया विमान हादसों ने बढ़ाई चिंता
गौरतलब है कि हाल के दिनों में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में विमान दुर्घटनाओं की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे हवाई यात्रा की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।