डोनाल्ड ट्रंप की एलन को चेतावनी: बोले- सब्सिडी हटी तो मस्क को लौटना होगा दक्षिण अफ्रीका
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच बढ़ी तनातनी। EV सब्सिडी पर मस्क को चेतावनी देते हुए ट्रंप बोले- "दक्षिण अफ्रीका लौट जाओ।" जानिए पूरा मामला।
Elon Musk और Donald Trump में टकराव
Trump vs Elon musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला तथा स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के बीच संबंध अब खुलकर विवाद में बदल गए हैं। एक वक्त पर करीबी माने जाने वाले ये दोनों दिग्गज अब एक-दूसरे के खिलाफ तीखे बयान देने से नहीं चूक रहे हैं। ताजा विवाद का कारण बना है 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल', जिसका एलन मस्क खुलकर विरोध कर रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को सब्सिडी खत्म करने की धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "एलन मस्क को यह पहले से पता था कि मैं ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) जनादेश के खिलाफ हूं। यह मेरे चुनावी एजेंडे का हिस्सा रहा है। इलेक्ट्रिक कारें ठीक हैं, लेकिन लोगों पर इन्हें खरीदने के लिए दबाव नहीं डाला जा सकता।"
'मस्क को दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ सकता है'
ट्रंप ने एलन मस्क को चेतावनी देते हुए कहा, "मस्क को इतिहास में किसी भी व्यक्ति से अधिक सब्सिडी मिली है। अगर ये सब्सिडी हटा दी गईं तो उन्हें अपना कारोबार बंद करना पड़ सकता है और शायद उन्हें दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़े, जहां से वे मूल रूप से हैं। बिना सरकारी सहायता के रॉकेट लॉन्च, सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण नहीं हो सकता।"
ट्रंप ने यह भी कहा कि वे 'डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE)' की जांच करवाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी मस्क को ट्रंप के पिछले कार्यकाल में सौंपी गई थी।
इससे पहले एलन मस्क ने चेतावनी दी थी कि अगर 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' सीनेट में पास हुआ तो वे अगली सुबह एक नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे, जिसका नाम 'अमेरिकन पार्टी' होगा। मस्क के इस बयान पर ट्रंप ने पलटवार किया और कहा कि उन्हें अमेरिका छोड़कर दक्षिण अफ्रीका लौट जाना चाहिए।
मस्क ने ट्रंप को दी धमकी
अमेरिकी संसद में पेश किए गए 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' को एलन मस्क ने तीखा विरोध जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर करते हुए लिखा, "जो सांसद खर्च कम करने की बात करते हैं और फिर इस ऐतिहासिक कर्ज बढ़ाने वाले बिल के पक्ष में वोट देते हैं, उन्हें वाकई में शर्म आनी चाहिए।"
मस्क यहीं नहीं रुके। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि अगर इस बिल के समर्थन में वोट दिया गया, तो वे अगले साल होने वाले प्राइमरी चुनावों में उन सांसदों को हराने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे। मस्क ने लिखा, "अगर इस बिल के पक्ष में किसी ने वोट किया, तो मैं उन्हें उनके ही इलाके से चुनाव में हराकर हटाऊंगा – चाहे इसके लिए मुझे कुछ भी क्यों न करना पड़े।"
उन्होंने आगे कहा कि अगर यह "पागलपन भरा खर्च" बिल पास हो गया, तो अगले ही दिन एक नई पार्टी – 'अमेरिकन पार्टी' की घोषणा कर दी जाएगी। अब वक्त आ गया है कि अमेरिकी जनता को रिपब्लिकन और डेमोक्रेट के अलावा भी एक नया और मजबूत विकल्प मिले।
क्या है 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल'?
‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ अमेरिका की संसद में लाया गया एक बड़ा खर्च वाला बजट बिल है, जिसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लागू करना चाहते हैं। इस बिल में कुल 4.5 ट्रिलियन डॉलर खर्च करने का प्रस्ताव है। इसके तहत सेना का बजट बढ़ाना, बॉर्डर सिक्योरिटी को मजबूत करना, और अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने जैसे मुद्दों पर भारी खर्च किया जाएगा।
ट्रंप चाहते हैं कि इस बिल के ज़रिए 2017 में लागू की गई टैक्स कटौती को भी आगे बढ़ाया जाए, जिससे अमीर तबके और कॉरपोरेट सेक्टर को फायदा हो।
हालांकि इस बिल की काफी आलोचना भी हो रही है। विरोध करने वालों का कहना है कि इससे अमेरिका का कर्ज 3.3 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ सकता है, जबकि गरीबों की हेल्थकेयर योजनाओं में करीब 1 ट्रिलियन डॉलर की कटौती कर दी जाएगी।
एलन मस्क जैसे बड़े उद्यमियों का मानना है कि यह बिल पूरी तरह जनविरोधी और बेवजह खर्च वाला है, जो देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकता है।