India-Italy Relations: पीएम मोदी ने लिखी आत्मकथा 'आई एम जॉर्जिया' की प्रस्तावना, मेलोनी ने जाहिर की खुशी

पीएम नरेंद्र मोदी ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की आत्मकथा ‘आई एम जॉर्जिया’ के भारतीय संस्करण का प्राक्कथन लिखा, रिश्तों को बताया मजबूत।

Updated On 2025-09-30 07:05:00 IST

Narendra Modi, Giorgia Meloni, 

India-Italy Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की आत्मकथा ‘आई एम जॉर्जिया- माय रूट्स माय प्रिंसिपल्स’ के भारतीय संस्करण के लिए प्राक्कथन लिखकर एक अहम संदेश दिया है। इस प्राक्कथन में उन्होंने मेलोनी को एक शानदार और प्रेरणादायक नेता बताते हुए कहा कि वह विचारों को जोड़ने और समाज को एकजुट करने वाली शख्सियत हैं। पीएम मोदी ने इस किताब को ‘मन की बात’ की तरह दिल से निकले विचारों का संग्रह बताया।

मोदी ने लिखा कि भारत और इटली के बीच संबंध केवल राजनीतिक या आर्थिक स्तर पर नहीं, बल्कि साझा संस्कृति, विरासत की रक्षा, समुदाय की ताकत और नारी शक्ति को महत्व देने जैसे मूल्यों पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि मेलोनी की जीवन यात्रा पर आधारित यह आत्मकथा केवल एक राजनीतिक करियर की कहानी नहीं है, बल्कि यह एक सच्चे देशभक्त और दूरदर्शी नेता की प्रेरक गाथा है।


इटली की समाचार एजेंसी एडनक्रोनोस के अनुसार, पीएम मोदी का यह प्रस्तावना व्यक्तिगत और प्रतीकात्मक दोनों रूप से बेहद खास है। इसमें उन्होंने मेलोनी के साथ अपनी दोस्ती और परंपरा व आधुनिकता को जोड़ने की उनकी साझा सोच का भी जिक्र किया है। पीएम मोदी ने माना कि इस पुस्तक के लिए प्रस्तावना लिखना उनके लिए सम्मान की बात है।

मेलोनी ने भी इस पर खुशी जताते हुए कहा कि वह पीएम मोदी के प्रति गहरा सम्मान रखती हैं और उनके शब्दों से प्रभावित हैं। उन्होंने इसे दोनों देशों के मजबूत रिश्तों का प्रतीक बताया। दिलचस्प बात यह है कि पीएम मोदी ने अब तक केवल दो अन्य किताबों के लिए प्रस्तावना लिखा है- 2014 में आनंदीबेन पटेल और 2017 में हेमा मालिनी की आत्मकथा के लिए।

दिसंबर 2023 में दुबई के COP28 सम्मेलन के दौरान मोदी और मेलोनी की सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके बाद से #Melodi हैशटैग लगातार ट्रेंड करता रहा है और हर मुलाकात पर लाखों लोग इसे देखते हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह प्रस्तावना न केवल दोनों नेताओं की निजी मित्रता को दर्शाता है, बल्कि भारत-इटली संबंधों को भी नई मजबूती प्रदान करेगा।

Tags:    

Similar News