Kailash Mansarovar Yatra: कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से होगी शुरू, भारत-चीन के बीच बनी सहमति, 2020 में खराब हुए थे रिश्ते

India-China Kailash Mansarovar Yatra: भारत और चीन के बीच कैलाश-मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने पर सहमति बन गई है। यह यात्रा इस साल की गर्मी के मौसम से शुरू हो सकती है।

Updated On 2025-01-27 22:39:00 IST
कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने पर भारत और चीन में बनी सहमति।

India-China Kailash Mansarovar Yatra: भारत और चीन के बीच दो दिवसीय विदेश सचिव स्तर की वार्ता में कैलाश-मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने पर सहमति बनी। यह यात्रा इस साल की गर्मी के मौसम से शुरू हो सकती है। इसके साथ ही, दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानों (Direct Flights) को फिर से शुरू करने पर भी सहमति बनी है।

कैलाश-मानसरोवर यात्रा फिर से होगी शुरू
कैलाश-मानसरोवर यात्रा जिसे तिब्बत में स्थित पवित्र कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील की यात्रा के लिए जाना जाता है। 2020 में कोविड महामारी के कारण इस यात्रा को स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद, भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण संबंधों के चलते यात्रा पुनः शुरू नहीं हो पाई। हालांकि, इस वार्ता को दोनों देशों के बीच आपसी संबंध सुधारने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

भारत-चीन संबंधों को बेहतर करने का प्रयास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अक्टूबर, 2024 में कजान में हुई बैठक के दौरान आपसी संबंधों को स्थिर और बेहतर बनाने पर सहमति बनी थी। इस बैठक के तहत विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बीजिंग का दौरा किया और द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की।

पारस्परिक सहयोग बढ़ाने के अन्य कदम

  • सीमा-पार नदियों से संबंधित हाइड्रोलॉजिकल डेटा के आदान-प्रदान को फिर से शुरू करने पर चर्चा होगी।
  • भारत और चीन के विशेषज्ञ स्तर की बैठक (Expert Level Mechanism) जल्द आयोजित होगी।
  • विदेश सचिव ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर संबंध सुधारने पर जोर दिया।

Similar News