Helicopter Crash Video: समंदर में गिरा, फिर उड़ा… टूटी पूंछ के साथ कुछ देर हवा में उड़ने के बाद क्रैश; 5 अधिकारियों की मौत
Russia Ka-226 Helicopter Crash Video: दागिस्तान में हेलीकॉप्टर समंदर में गिरा, टूटी पूंछ के साथ फिर उड़ा और क्रैश। KEMZ के 5 रक्षा अधिकारियों की मौत, 2 गंभीर घायल, जांच जारी।
Russia Ka-226 Helicopter Crash Video: दागिस्तान में हेलीकॉप्टर समंदर में गिरा, टूटी पूंछ के साथ फिर उड़ा और क्रैश।
कैस्पियन सागर के करीब शुक्रवार को रूसी Ka-226 हेलीकॉप्टर हादसा दुर्लभ और खौफनाक रूप में कैमरे में कैद हुआ। हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते पायलट ने हेलीकॉप्टर को पानी में लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन पानी में जाने से पहले एक टीले से टकरा गया और उसके पीछे का हिस्सा टूट गया।
इसके बाद हेलीकॉप्टर पानी में गिरा, लेकिन फिर टूटी पूंछ के साथ कुछ देर तक हवा में उड़ता रहा, लेकिन नियंत्रण खोकर सीधे जमीन पर क्रैश हो गया। इस हादसे में 5 वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
कैसे हुआ हादसा? (चश्मदीदों के मुताबिक घटना का पूरा घटनाक्रम)
Ka-226 हेलीकॉप्टर किज़लयार (Dagestan) से इज़बरबाश के लिए उड़ान भर रहा था। अचानक हेलीकॉप्टर में आग लगी, जिसके बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन कैस्पियन तट के पास हेलीकॉप्टर टीले से टकराया, फिर समंदर में जा गिरा।
कुछ सेकंड में ही पायलट ने इसे उथले पानी से ऊपर उठा लिया, लेकिन पीछे की पूंछ टूट चुकी थी। हवा में संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया और आखिर में एक मकान के आंगन में क्रैश हो गया। क्रैश होते ही हेलीकॉप्टर में भीषण आग फैल गई।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दुर्घटना से ठीक पहले पूंछ का टूटकर अलग होना साफ दिख रहा है।
80 वर्ग मीटर तक फैल गई थी आग
हादसे के बाद लगभग 80 sq. meter क्षेत्र में आग फैल गई। राहत की बात यह है कि जिस घर के आंगन में हेलीकॉप्टर गिरा, वो घर खाली था। फायर ब्रिगेड ने समय पर आग पर काबू पा लिया।
5 मौतें… मृतकों में रूस के टॉप रक्षा इंजीनियर शामिल
दागिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री यारोस्लाव ग्लेज़ोव के अनुसार, “तीनों यात्रियों और पायलट को मलबे से निकाला गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उनकी मौत हो गई।” मृतकों में किज़लयार इलेक्ट्रोमैकेनिकल प्लांट (KEMZ) के टॉप अधिकारी में उप महानिदेशक, मुख्य अभियंता, मुख्य डिज़ाइनर, फ्लाइट मैकेनिक और एक अन्य रक्षा विशेषज्ञ शामिल थे।
जांच शुरू, रोसावियात्सिया ने इसे “आपदा” घोषित किया
हेलीकॉप्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर: RA-19307
रूस की विमानन एजेंसी रोसावियात्सिया ने इसे CATASTROPHE (आपदा) घोषित किया है। तकनीकी खराबी, ईंधन सिस्टम में खामी या रखरखाव में चूक- इन तीन मुख्य एंगल पर जांच की जाएगी।