VIDEO: कोलकाता की कलंक कथा...कब तक व्यथा?...कैसे निर्भय हों बेटियां? देखें डॉ हिमांशु द्विवेदी का खास शो 'चर्चा'

बंगाल में टीएमसी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़े हुए हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर इस मामले पर राजनीति करने का आरोप लग रहा है।

Updated On 2024-08-16 22:43:00 IST

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: ट्रेनी लेडी डॉक्टर के साथ 8-9 अगस्त की रात में रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। इसके बाद आरोपी दरिंदे ने डॉक्टर की हत्या भी कर दी थी। इस घटना से पूरे देश में गुस्सा है। पीड़िता को इंसाफ मिले, इसके लिए जगह- जगह हड़ताल, जुलूस और प्रदर्शन किए जा रहे हैं। वहीं, बंगाल में टीएमसी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़े हुए हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर इस मामले पर राजनीति करने का आरोप लग रहा है।

inh 24x7 के स्पेशल शो (चर्चा ) में देखिए एडिटर-इन-चीफ हिमांशु द्विवेदी के साथ कोलकाता की कलंक कथा...कब तक व्यथा...कैसे निर्भय हों बेटियां? चर्चा में टीएमसी की तरफ से मो जीशान, कांग्रेस से अनुपमा आचार्य, भाजपा से राधिका भट्टाचार्य शाह, वरिष्ठ पत्रकार ओंकारेश्वर पांडेय, पूर्व वित्त सचिव IMA डॉ. अनिल गोयल ने अपनी बात रखी।

Similar News