RSS के 100 साल: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कैसे की शस्त्र पूजा, देखें Video

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने विजयदशमी 2025 पर शस्त्र पूजन किया। संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर पारंपरिक अस्त्रों के साथ आधुनिक हथियारों की प्रतिकृतियाँ जैसे पिनाका MK-1, पिनाका एनहांस, पिनाका और ड्रोन भी प्रदर्शित किए गए।

Updated On 2025-10-02 10:29:00 IST

विजयदशमी पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की शस्त्र पूजा।

RSS Vijayadashami Utsav 2025: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) आज विजयदशमी के पावन अवसर पर अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। 1925 में इसी दिन संघ की स्थापना हुई थी और तब से हर साल विजयादशमी को संघ का स्थापना दिवस और ‘विजयादशमी उत्सव’ के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 2025-26 संघ का शताब्दी वर्ष है, जिसकी शुरुआत नागपुर के रेशीमबाग मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम से हुई।

कार्यक्रम के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने पारंपरिक परंपरा को निभाते हुए ‘शस्त्र पूजन’ किया। इस बार पूजन में पारंपरिक अस्त्रों के साथ-साथ आधुनिक हथियारों की प्रतिकृतियाँ जैसे पिनाका एमके-1, पिनाका एनहांस, पिनाका और ड्रोन भी प्रदर्शित किए गए।

शताब्दी वर्ष को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष कार्यक्रम विशेष रूप से भव्य और व्यापक पैमाने पर आयोजित किया गया, जिसमें करीब 21,000 स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मंच पर उपस्थित रहे।

संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा की गई शस्त्र पूजा की झलक - देखिए वीडियो 




Tags:    

Similar News