देवेंद्र नगर थाने के बाहर हंगामा: अमित बघेल पहुंचा सरेंडर करने, समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान बड़ी संख्या में क्रांति सेना के कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

Updated On 2025-12-05 14:21:00 IST

देवेंद नगर थाने के बाहर हंगामा

रायपुर। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल देवेन्द्र नगर थाना पहुंचे। जहां पर भारी गहमागहमी के माहौल में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान थाने के बाहर में बड़ी संख्या में क्रांति सेना के कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए। वहीं कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई। समाज के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोप में देवेंद्र नगर और कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ था।

बता दें कि, क्रांति सेना के प्रमुख थाने में सरेंडर करने के लिए अपने वकील के साथ पहुंचे हुए थे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद हैं जो पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि माहौल न बिगड़े।

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार
बीते 26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल को जमकर फटकार लगाई थी। उनकी याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान स्पष्ट टिप्पणी करते हुए कहा था कि, अपनी जुबान पर लगाम रखें। जहां-जहां एफआईआर दर्ज है, वहां की कानूनी प्रक्रिया का सामना करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी थी।

12 राज्यों में हुई है एफआईआर
24 नवंबर की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने साफ संकेत दिया था कि अदालत इस मामले में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेगी। कोर्ट ने कहा था कि, पुलिस उन्हें अलग- अलग राज्यों में ले जाएगी, पूरे देश की सैर का आनंद लीजिए। अमित बघेल पिछले 26 दिनों से फरार हैं और उन पर 12 राज्यों में एफआईआर दर्ज है। सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाने पर अमित बघेल को राहत नहीं मिली है। अमित बघेल की ओर से दर्ज सभी एफआईआर को क्लब करने की मांग पर कोर्ट ने कहा था कि, आप अपनी जुबान संभालकर रखें।

Tags:    

Similar News