XElectron लाया दो नए स्मार्ट प्रोजेक्टर: मिलेगी 150 इंच तक बड़ी स्क्रीन, 20W साउंड, कीमत ₹6,990 से शुरू

XElectron ने दो स्मार्ट प्रोजेक्टर Techno और Techno Plus लॉन्च किए। इसमें 150 इंच तक का स्क्रीन सपोर्ट, 20W स्पीकर मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत भारत में ₹6,990 रखी गई है।

Updated On 2025-09-02 16:15:00 IST

XElectron Smart Projector

कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड XElectron ने अपने स्मार्ट प्रोजेक्टर पोर्टफोलियो में दो नए मॉडल Techno और Techno Plus को लॉन्च किया है। ये दोनों प्रोजेक्टर दमदार परफॉर्मेंस और शानदार पिक्चर क्वालिटी के साथ आते हैं। इनमें 20W इनबिल्ट स्पीकर, स्क्रीन मिररिंग और 150 इंच तक की बड़ी स्क्रीन सपोर्ट मिलता है, जिससे ये प्रोजेक्टर घर ऑफिस और आउटडोर एंटरटेनमेंट के लिए एक किफायती और स्मार्ट विकल्प बनकर सामने आए हैं।

यह Android 13 बेस्ड सॉफ्यवेयर से लैस है। खास बात है कि इनकी शुरुआती कीमत महज ₹6,990 रखी गई है। चलिए अब बिना देरी किए इन प्रोजेक्टर की कीमत और अन्य फीचर्स के बारें में जानें।

Techno और Techno Plus की कीमत

XElectron ने दो नए प्रोजेक्टर Techno और Techno Plus को भारत में लॉन्च कर दिया है। ग्राहक इन्हें Amazon, Flipkart और XElectron की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। Techno की कीमत ₹6,990 और Techno Plus की कीमत ₹8,990 रखी गई है।

Techno और Techno Plus के फीचर्स

Techno Smart Projector में नेटिव HD रेजोल्यूशन (1280x720p), Android 13.0, और Amlogic T950S क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह अधिकतम 150 इंच तक की स्क्रीन साइज को सपोर्ट करता है, साथ ही डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.0 और इनबिल्ट 20W स्पीकर के साथ आता है।

वहीं, Techno Plus Smart Projector में नेटिव Full HD रेजोल्यूशन (1920x1080p), ऑटो फोकस, ऑटो कीस्टोन करेक्शन और 9000 ल्यूमेंस ब्राइटनेस के साथ एक प्रीमियम सिनेमैटिक अनुभव प्रदान करता है। इसमें भी Android 13.0, 1GB रैम, 8GB स्टोरेज और शक्तिशाली 20W Bluetooth स्पीकर मौजूद हैं।

दोनों मॉडल Android, iOS और Windows डिवाइसेज़ से स्क्रीन मिररिंग को सपोर्ट करते हैं, और इनका इंटरफेस अंग्रेज़ी, हिंदी, स्पैनिश, फ्रेंच, जर्मन, जापानी और चीनी जैसी कई भाषाओं में उपलब्ध है। प्रत्येक प्रोजेक्टर में 5000:1 का कॉन्ट्रास्ट रेशियो, 40,000 घंटे तक की लैंप लाइफ, और ऊर्जा कुशल संचालन की सुविधा है। ये सभी प्रमुख वीडियो, ऑडियो और इमेज फॉर्मेट्स को सपोर्ट करते हैं, जिससे ये स्ट्रीमिंग, गेमिंग, प्रेजेंटेशन और अन्य मल्टीमीडिया जरूरतों के लिए उपयुक्त बनते हैं।

Tags:    

Similar News