WhatsApp Writing Help Feature: अब चैटिंग करना होगा आसान, नया AI फीचर बनाकर देगा परफेक्ट मैसेज

WhatsApp ने नया AI-पावर्ड Writing Help फीचर लॉन्च किया है, जो यूजर्स को टोन, स्टाइल और ग्रामर सुधारने में मदद करेगा। जानिए इस फीचर की खासियत और इस्तेमाल करने का तरीका।

Updated On 2025-08-28 13:28:00 IST

WhatsApp Rolls Out AI-Powered Writing Help Feature

WhatsApp Writing Help Feature: लोकप्रिय चैटिंग प्लेटफॉर्म व्हॉट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म में एक नया फीचर जोड़ा है। इसका नाम WhatsApp Writing Help फीचर है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से टेक्स्ट को अलग-अलग टोन और प्रोफेशनल या इमोशनल अंदाज के साथ मैसेज को सही लिखने में मदद करता है।

यह स्मार्ट फीचर काफी कमाल का है, जो यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस के अंदाज को पूरी तरह बदल देगा। व्हाट्सऐप के अनुसार, यूजर्स को इसके लिए एक बेसिक टेक्स्ट लिखना है, और फिर AI-पावर्ड राइटिंग असिस्टेंट उसे सुधारने के सुझाव देगा, जिसमें विभिन्न टोन और स्टाइल शामिल हैं। चाहे आपको किसी को मजाकिया जवाब देना हो या इमोशनल तरीके से बात रखनी हो, WhatsApp का यह नया टूल आपके शब्दों को सही अंदाज में ढाल देगा।

WhatsApp के नए AI-पावर्ड Writing Help फीचर में क्या है खास?

WhatsApp ने बुधवार को इस लेटेस्ट फीचर की घोषणा की है। इंस्टेंट मैसेज प्लेटफॉर्म के मुताबिक, यह AI-पावर्ड राइटिंग असिस्टेंट है, जो ओरिजनल टेक्स्ट के बेस पर यूजर्स को पर्सनली सुझाव देता है। यह फीचर टेक्स्ट को विभिन्न स्टाइल और टोन में सुधार कर ढाल सकता है। चाहे वह आपकी चैट प्रोफेशनल हो, मजाकिया हो, या इमोशनल चैट हो। आप इसे टेक्स्ट में थोड़ा ह्यूमर जोड़ने या मैसेज को अधिक इमोशनल बनाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपकी पसंद पर निर्भर करता है।

इसके अलावा, यह फीचर स्पेलिंग-चेक का काम भी करता है, जिससे आप स्पेलिंग और ग्रामर की गलतियों को दूर कर सकते हैं। यह Apple के iPhone और अन्य Apple डिवाइसेज पर मौजूद Intelligence-पावर्ड Writing Tools जैसा है। यह Writing Help फीचर पर्सनल और ग्रुप, दोनों तरह की चैट में काम करता है। 

प्राइवेसी का पूरा ध्यान

WhatsApp का कहना है कि उसका नया Writing Help फीचर पूरी तरह से Private Processing टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसका मतलब है कि जब आप कोई मैसेज सुधारने के लिए AI से मदद लेते हैं, तो Meta AI बिना WhatsApp या चैटबॉट को वह मैसेज पढ़ाए, सुझाव देता है। आपकी बात सिर्फ आपके और AI के बीच रहती है। 

WhatsApp Writing Feature: कैसे करें इस्तेमाल

व्हाट्सऐप का नया फीचर का उपयोग करने के लिए, टेक्स्ट बॉक्स में कोई मैसेज टाइप करें, फिर एक नया पेंसिल आइकन दिखेगा। इसपर टैप करें, फिर WhatsApp पर एक नया Meta AI विंडो खुलेगा, जिसमें टोन, क्लीयरिटी या ग्रामर सुधारने के सुझाव नजर आएंगे।

इन देशों में मिलेगी सुविधा

यह फीचर पहले इसी महीने Android बीटा वर्जन 2.25.23.7 में देखा गया था। टेस्टिंग के बाद अब इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया गया है। अभी यह Writing Help फीचर अमेरिका और कुछ चुनिंदा देशों में केवल अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। WhatsApp का कहना है कि आने वाले समय में यह फीचर अन्य भाषाओं और देशों में भी लॉन्च किया जाएगा।

Tags:    

Similar News