WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप ला रहा धांसू फीचर्स, अब प्रोफाइल पर लगा सकेंगे Facebook जैसे कवर फोटो

WhatsApp जल्द ही अपने यूज़र्स के लिए कवर फोटो फीचर लाने जा रहा है। अब व्हाट्सएप प्रोफाइल पर फेसबुक की तरह कवर फोटो सेट कर सकेंगे, साथ ही प्राइवेसी ऑप्शन्स भी होंगे।

Updated On 2025-10-29 12:21:00 IST

WhatsApp new Cover Photo feature

WhatsApp New Feature: WhatsApp जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म में एक नया फीचर कमाल का फीचर जोड़ने जा रहा है। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स अब अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल पर भी कवर फोटो को लगा सकेंगे। यह दिलचस्प फीचर बिल्कुल सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म Facebook या LinkedIn के जैसा है।

हालांकि, फिलहाल यह फीचर अभी केवल WhatsApp Business अकाउंट्स के लिए उपलब्ध है। लेकिन कंपनी इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करने जा रही हैं। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद सभी यूजर्स अपनी प्रोफाइल को और अधिक कस्टमाइज कर सकेंगे।

व्हाट्सऐप पर अपलोड कर सकेंगे कवर फोटो

फीचर ट्रैकर WABetaInfo की ताजा पोस्ट के अनुसार, व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर अपनी प्रोफाइल पर कवर फोटो अपलोड कर सकेंगे। इस फीचर के रिलीज के बाद, यूजर अपने प्रोफाइल सेटिंग्स से कोई भी इमेज चुन सकेंगे। यह कवर फोटो प्रोफाइल के टॉप (ऊपरी हिस्से) में दिखाई देगा, बिल्कुल वैसे ही जैसे फेसबुक और लिंक्डइन पर दिखता है।

फीचर ट्रैकर ने इसका एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया है, जिसमें यह दिखाया गया है कि कवर फोटो सिलेक्टर कैसा दिख सकता है। इसके अलावा, व्हाट्सएप इस फीचर के लिए एक नया प्राइवेसी सेटिंग ऑप्शन भी लाने की प्लानिंग कर रहा है, जिससे यूजर तय कर सकेंगे कि उनका कवर फोटो कौन देख सकता है और कौन नहीं।

प्राइवेसी सेटिंग्स में होंगे ये विकल्प

  • Everyone (सभी) — आपका कवर फोटो सभी व्हाट्सएप यूजर्स को दिखाई देगा, भले ही वे आपके कॉन्टैक्ट्स में न हों।
  • My contacts (मेरे संपर्क) — केवल वे लोग जो आपके कॉन्टैक्ट्स में सेव हैं, कवर फोटो देख पाएंगे।
  • Nobody (कोई नहीं) — कवर फोटो किसी को भी दिखाई नहीं देगा।

कब रोलआउट होगा फीचर?

यह फीचर वर्तमान में WhatsApp Beta 2.25.32.2 पर डेवलप किया जा रहा है, जो गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए टेस्टर्स को रोलआउट किया जा रहा है। हालांकि यह फीचर अभी टेस्टर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह साफ है कि आने वाले समय में WhatsApp Business यूजर्स के साथ-साथ सामान्य यूजर्स को भी कवर फोटो सेट करने की सुविधा मिलेगी।


Tags:    

Similar News