64Mp कैमरा वाला रग्ड फोन लाया देसी ब्रांड: एक बार चार्ज पर चलेगा 10 दिन, 22,500mAh बैटरी से है लैस
Ulefone ने दो नए पावरफुल स्मार्टफोन Armor 33 और Armor 33 Pro लॉन्च किया है।यह फोन शानदार 64MP नाइट विजन कैमरा से लैस है। कंपनी का दावा है एक बार चार्ज पर 10 दिन चल सकते हैं।
Ulefone Armor 33, Armor 33 Pro Launch
चीन का पॉपुलर ब्रांड Ulefone ने अपनी नई रग्ड स्मार्टफोन सीरीज Armor 33 और Armor 33 Pro को पेश किया है। इस सीरीज़ की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 22,500mAh बैटरी, जो एक बार चार्ज में 10 दिन तक का बैकअप देने का दावा करती है। फोन में 64MP नाइट विजन कैमरा, मिलिट्री-ग्रेड मजबूती, और फ्लैगशिप फीचर्स दिए गए हैं।
बैटरी और चार्जिंग
Ulefone Armor 33 और 33 Pro में 22,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें 10W की रिवर्स चार्जिंग भी मौजूद है, जिससे ये फोन पावर बैंक की तरह काम कर सकता है।कैमरा सेटअप
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। इसमें 50MP मेन सेंसर, 64MP नाइट विजन कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है। इसके, साथ ही सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।डिस्प्ले और डिजाइन
दोनों मॉडल्स में 6.95 इंच का Full HD+ डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 700 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। Armor 33 Pro में पीछे की तरफ 3.4 इंच का अतिरिक्त स्क्रीन भी दिया गया है, जबकि बेस वेरिएंट में 1100 ल्यूमेंस की सुपर ब्राइट LED लाइट है।प्रोसेसर और रैम
Armor 33 में MediaTek Helio 100 चिपसेट, 12GB RAM है। वहीं, Armor 33 Pro में Dimensity 7300X चिपसेट, 16GB RAM है। दोनों फोन में 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज और Android 14 का स्टॉक वर्जन मिलता है।
मजबूती और रग्ड फीचर्स
फोन IP68, IP69K और MIL-STD-810H सर्टिफाइड है, यानी यह पानी, धूल और गिरने से सुरक्षित है। इसमें 118dB के लाउड स्पीकर्स, Infinite Halo 2.0 RGB लाइट्स, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, और कस्टम बटन जैसे फीचर्स भी हैं।
कनेक्टिविटी
Armor 33 Pro 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है, जबकि बेस वेरिएंट 4G तक सीमित है।
उपलब्धता और ऑफर
Ulefone ने बताया कि ये फोन 18 अगस्त से चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में उपलब्ध होंगे। ग्राहक इसे Ulefone की वेबसाइट और AliExpress के ज़रिए खरीद सकेंगे। शुरुआती ऑफर के तहत इन पर 50% तक की छूट मिलेगी।
ये भी पढ़िए...
Realme 15 और Realme 15 Pro 5G की पहली सेल: 9 हजार की छूट पर खरीदें धांसू AI फोन, देखें ऑफर प्राइस
₹16,999 में लॉन्च हुआ Moto G86 Power 5G: 6,720mAh बैटरी, IP69 रेटिंग और 50MP कैमरा से है लैस