Realme 15 और Realme 15 Pro 5G की पहली सेल: 9 हजार की छूट पर खरीदें धांसू AI फोन, देखें ऑफर प्राइस

Realme 15 Realme 15 Pro 5G First sale Live
X

Realme 15 Realme 15 Pro 5G First sale Live 

Realme 15 और Realme 15 Pro 5G अब भारत में खरीद के लिए उपलब्ध है। पहली सेल पर ऑफर के साथ आप इन्हें 9 हजार रुपए तक की छूट के साथ अपना बना सकते हैं। जानिए इन Party फोन के फीचर्स।

Realme 15 और Realme 15 Pro 5G की पहली सेल आज (30 जुलाई) से शुरू हो चुकी है। इसके तहत, ब्रांड दोनों हैंडसेट पर ग्राहकों के लिए शानदार ₹9,000 तक की छूट दे रहा है। दोनों हैंडसेट 6.67-इंच AMOLED स्क्रीन के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। बेस मॉडल मीडियाटेक डाइमेंशन 7300+ चिपसेट द्वारा संचालित है, जबकि प्रो वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 SoC मिलता है। दोनों फोन कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-पावर्ड इमेजिंग टूल्स के साथ आते हैं। अगर आप एक नया 5G फोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह डील आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकती है।

Realme 15 और Realme 15 Pro 5G का ऑफर प्राइस

Realme 15 Pro 5G की शुरुआती कीमत ₹31,999 है, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज शामिल है। इसके अलावा 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹33,999, 12GB + 256GB वेरिएंट ₹35,999 और 12GB + 512GB वेरिएंट ₹38,999 में उपलब्ध है। ये फोन Flowing Silver, Silk Pink, और Velvet Green रंग विकल्पों में आते हैं।

वहीं, Realme 15 5G की शुरुआती कीमत ₹25,999 है (8GB RAM + 128GB स्टोरेज) और इसके अन्य वेरिएंट्स 8GB + 256GB के लिए ₹27,999 तथा 12GB + 256GB के लिए ₹30,999 में मिलते हैं। Realme 15 5G को Flowing Silver, Silk Purple, और Velvet Green रंगों में खरीदा जा सकता है।

आकर्षक ऑफर्स

इस सीरीज पर ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर्स भी हैं। Realme 15 Pro 5G पर चुनिंदा बैंक कार्ड्स के जरिए ₹3,000 तक की छूट मिल रही है, साथ ही ₹6,000 तक का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है। वहीं, Realme 15 5G पर ₹2,000 की तत्काल छूट और ₹5,000 का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। इन ऑफर्स को ध्यान में रखते हुए, Realme 15 Pro 5G की प्रभावी कीमत ₹28,999 से शुरू होती है, जबकि Realme 15 5G की कीमत ₹23,999 से उपलब्ध है।

Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G के फीचर्स
Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G दोनों ही स्मार्टफोन पावरफुल स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं। Realme 15 Pro 5G में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया गया है, जो 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है और इसका CPU ऑक्टाकोर 2.8GHz की स्पीड तक चलता है। वहीं, Realme 15 5G में MediaTek Dimensity 7300+ 5G चिपसेट है। दोनों फोन में 12GB तक की RAM और 512GB तक की स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध है, साथ ही डाइनामिक RAM एक्सपेंशन फीचर भी मौजूद है।

डिस्प्ले की बात करें तो दोनों में 6.8 इंच का 144Hz HyperGlow 4D Curve+ AMOLED स्क्रीन है, जो 1800 निट्स की ब्राइटनेस और 6500 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144Hz है और टच सैम्पलिंग रेट 240Hz तक सपोर्ट करता है, जिससे गेमिंग और मल्टीटास्किंग स्मूथ रहती है।

शानदार कैमरा फीचर्स
कैमरे की बात करें तो दोनों फोन में 50MP का Sony सेंसर है। Realme 15 Pro 5G में Sony IMX896 कैमरा है जो OIS सपोर्ट करता है, जबकि Realme 15 5G में Sony IMX882 सेंसर है। दोनों में अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 50MP फ्रंट कैमरा और कई AI-पावर्ड कैमरा फीचर्स जैसे AI पार्टी मोड, AI एडिट जीन, नाईट मोड, स्लो मोशन, डुअल वीडियो आदि शामिल हैं। वीडियो रिकॉर्डिंग में दोनों फोन 4K 60fps और 1080p 60fps तक सपोर्ट करते हैं।

बैटरी की बात करें तो दोनों में 7000mAh की बड़ी टाइटन बैटरी दी गई है, जो 80W Ultra Charge के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए 5G+5G डुअल सिम सपोर्ट, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4 और USB टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

फोन का वजन लगभग 187 ग्राम है और ये Flowing Silver, Velvet Green, Silk Pink (Pro के लिए), और Silk Purple (15 5G के लिए) रंग विकल्पों में आते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में दोनों फोन में Android 15 बेस्ड Realme UI 6.0 दिया गया है।

ये भी पढ़िए...

₹16,999 में लॉन्च हुआ Moto G86 Power 5G: 6,720mAh बैटरी, IP69 रेटिंग और 50MP कैमरा से है लैस

नया फोन लेने की सोच रहे हैं?: Google Pixel 10 से Vivo V60 तक... अगस्त में आ रहे ये धांसू फोन, देखें लिस्ट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story