नया फोन लेने की सोच रहे हैं?: Google Pixel 10 से Vivo V60 तक... अगस्त में आ रहे ये धांसू फोन, देखें लिस्ट

upcoming Smartphones In August 2025
X

upcoming Smartphones In August 2025

अगस्त 2025 में भारत में Google Pixel 10, Vivo V60, Redmi 15 5G, Oppo K13 Turbo सहित अन्य दमदार फोन आने वाले है। यदि आप कोई नया फोन लेने का सोच रहे हैं, तो ये लिस्ट एक बार जरूर चेक करें।

upcoming Smartphones In August 2025: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार करना फायदेमंद साबित हो सकता है। अगस्त 2025 में कई दमदार और फीचर-लोडेड स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाले हैं, जो हर बजट और जरूरत के हिसाब से उपयुक्त हो सकते हैं। इस महीने की सबसे मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन लॉन्च में Google Pixel 10 सीरीज शामिल हैं , जो नए Tensor G5 चिपसेट के साथ आएगी।

इसके अलावा, वीवो भी अपना फ्लैगशिप मॉडल Vivo V60 को बाजार में उतारेगा, जिसमें Zeiss कैमरा सेटअप और 90W फास्ट चार्जिंग दी जा रही है, और Redmi 15 5G, जो शानदार डिस्प्ले और AI फीचर्स से लैस होगा। चाहे आप एक पावरफुल कैमरा फोन ढूंढ रहे हों, या लम्बी बैटरी लाइफ वाला डिवाइस, इस लिस्ट में हर तरह के यूजर्स के लिए कुछ न कुछ है। आइए, नजर डालते हैं उन धांसू स्मार्टफोनों पर जो 1 अगस्त के बाद भारत में दस्तक देने वाले हैं।

अगस्त 2025 में भारत में लॉन्च होंगे ये टॉप 5 फोन

Vivo Y400 5G

  • लॉन्च डेट (भारत में): 4 अगस्त
  • कलर ऑप्शंस: ग्लैम व्हाइट, ऑलिव ग्रीन

फीचर्स-ः Vivo Y400 5G में भारत में 6.67-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहता है। कैमरा सेटअप में 50MP का Sony IMX852 प्राइमरी सेंसर शामिल है, जो डुअल रियर कैमरा सिस्टम का हिस्सा है। डिवाइस में 6,000mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। इसके अलावा, फोन कई एडवांस्ड AI फीचर्स के साथ आएगा जैसे Google’s Circle to Search, AI Transcript Assist, AI Notes Summary, AI Captions और AI Documents, जो यूज़र्स को स्मार्ट और आसान अनुभव देने में मदद करेंगे।

Vivo V60

संभावित लॉन्च डेट (भारत में): 12 अगस्त

फीचर्स-ः Vivo V60 में 6.67-इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता होगा। कैमरा सेटअप Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ आ सकता है, जिसमें 50MP प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल होने की उम्मीद हैं। फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी कैमरा मौजूद हो सकता है। फोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा, और यह Android 16 आधारित FuntouchOS 16 पर चलता है। डिवाइस में 6,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। साथ ही, यह IP68 और IP69 रेटिंग के साथ धूल और पानी से भी सुरक्षित है।

Redmi 15 5G

लॉन्च डेट (भारत में): 19 अगस्त

फीचर्स-ः Redmi 15 5G में 6.9-इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, जिससे यूज़र्स को स्मूद विज़ुअल एक्सपीरियंस मिलता है। यह फोन Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर और Android 15 बेस्ड HyperOS 2.0 पर चलता है। कैमरा सेटअप में 50MP का AI-पावर्ड प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी रियर कैमरा शामिल है, जबकि सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज (संभावित) मिल सकती है। इसमें 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी दी गई है। Redmi 15 5G को IP64 रेटिंग मिली है, जो इसे धूल और हल्की बूंदों से सुरक्षित बनाती है। इसका कैमरा आइलैंड एयरोस्पेस ग्रेड मेटल से बना है, जो प्रीमियम लुक और मजबूती दोनों देता है।

Google Pixel 10 Series

लॉन्च डेट (भारत में): 20 अगस्त

इवेंट: Made by Google

फीचर्स-ः Google Pixel 10 सीरीज़ अगस्त में लॉन्च होने जा रही है, जिसमें चार मॉडल शामिल होंगे – Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold। इस बार सबसे बड़ा बदलाव नए Tensor G5 चिपसेट में देखने को मिलेगा, जिसे TSMC द्वारा तैयार किया गया है। Pixel 10 Pro में 6.3-इंच की स्क्रीन, 4,870mAh बैटरी और 16GB रैम दी गई है, जबकि Pixel 10 Pro XL में 6.8-इंच की बड़ी स्क्रीन, 5,200mAh बैटरी और वही 16GB रैम मिलने की उम्मीद है। स्टैंडर्ड Pixel 10 में 48MP प्राइमरी, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10.8MP टेलीफोटो कैमरा सेटअप होगा। साथ ही, इसकी बैटरी Pixel 9 की तुलना में बड़ी होगी, जिससे बैटरी परफॉर्मेंस में भी सुधार देखने को मिल सकता है।

Oppo K13 Turbo Series 5G

लॉन्च डेट (भारत में): अभी तय नहीं

मॉडल्स: Oppo K13 Turbo, K13 Turbo Pro

फीचर्सः- Oppo K13 Turbo सीरीज में 6.8-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,600 निट्स की ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। K13 Turbo मॉडल MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट पर चलता है, जबकि K13 Turbo Pro में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर है। कैमरा सेटअप में 50MP का डुअल रियर कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा शामिल है। दोनों फोन 7,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आते हैं, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये Android 15 आधारित ColorOS 15 पर चलते हैं। खास बात यह है कि इनमें इनबिल्ट कूलिंग फैन दिया गया है, जो बेहतर थर्मल मैनेजमेंट सुनिश्चित करता है।

ये भी पढ़िए...

19 अगस्त को रहा पावरफुल Redmi 15 5G: सिर्फ 1% चार्ज में 13.5 घंटे तक करेगा काम, जानें क्या होगा खास

चार्जिंग की झंझट होगी खत्म!: Honor ला रहा सबसे बड़ी 10,000mAh बैटरी वाला धांसू फोन, जानें डिटेल्स

Vivo Y400 5G: ₹20,000 से कम में आ रहा धांसू AI फोन, मिलेगा स्लिम डिजाइन और Dual कैमरा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story