₹16,999 में लॉन्च हुआ Moto G86 Power 5G: 6,720mAh बैटरी, IP69 रेटिंग और 50MP कैमरा से है लैस

Moto G86 Power 5G Launched in india
X

Moto G86 Power 5G Launched in india

Moto G86 Power 5G भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत ₹16,999 रखी गई है। फोन में 6720mAH बैटरी, वॉटरप्रूफ बॉडी के साथ 50MP कैमरा मिलता है।

Motorola ने आज (30 जुलाई) भारतीय बाजार में नया पावरफुल Moto G86 Power 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन 6,720mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसमें दमदार MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट मिलता है। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें मेन कैमरा 50-मेगापिक्सल का Sony LYTIA-600 सेंसर है।

फोन को IP68 और IP69 डस्ट व वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ-साथ MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन भी मिला है। इससे यह फोन पानी में डूबने या गिरने पर भी खराब नहीं होगा। इसके अलावा, हैंडसेट में Gorilla Glass 7i डिस्प्ले प्रोटेक्शन और तीन Pantone-सर्टिफाइड कलर ऑप्शन हैं, जिनके पीछे विगन लेदर बैक पैनल है।


Moto G86 Power 5G की कीमत और उपलब्धता
Motorola का नया स्मार्टफोन Moto G86 Power 5G भारत में ₹17,999 की कीमत में पेश किया गया है, जो इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। यह फोन तीन आकर्षक Pantone-सर्टिफाइड रंग विकल्पों – कॉस्मिक स्काई, गोल्डन साइप्रस, और स्पेलबाउंड में उपलब्ध होगा। कंपनी चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर ₹1,000 की छूट या एक्सचेंज ऑफर के तहत ₹1,000 का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रही है, जिससे ग्राहक इसे सिर्फ ₹16,999 में खरीद सकते हैं। पहली सेल 6 अगस्त से Flipkart, motorola.in और देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।


moto g86 power 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

moto g86 पावर 5G में 6.7 इंच की सुपर HD (1,220x2,712 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, अधिकतम ब्राइटनेस 4,500 निट्स और गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करता है और इसमें लो ब्लू लाइट और लो मोशन ब्लर स्टैंडर्ड के लिए SGS सर्टिफिकेशन है।

मोटो G86 पावर 4nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 SoC के साथ 8GB LPDDR4X रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फ़ोन आउट-ऑफ़-द-बॉक्स Android 15-आधारित Hello UI पर चलता है।

शानदार कैमरा
कैमरे की बात करें तो, Moto G86 Power 5G में 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर, मैक्रो मोड वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और पीछे की तरफ 3-इन-1 फ़्लिकर सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए हैंडसेट में आगे की तरफ 32-मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें डॉल्बी ऑडियो और हाई-रेज़ ऑडियो सर्टिफिकेशन वाला डुअल स्टीरियो स्पीकर सिस्टम भी है।


दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग
Moto G86 Power 5G में 33W टर्बोपावर सपोर्ट के साथ 6,720mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल नैनो सिम, 5G, 4G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, GPS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

वॉटरप्रूफ बॉडी

Motorola का दावा है कि G86 Power 5G IP68+IP69 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग को पूरा करता है। इसमें MIL-STD-810H प्रमाणित टिकाऊ बनावट है। हैंडसेट का माप 161.21x74.74x8.6 मिमी और वज़न 198 ग्राम है।

ये भी पढ़िए...

नया फोन लेने की सोच रहे हैं?: Google Pixel 10 से Vivo V60 तक... अगस्त में आ रहे ये धांसू फोन, देखें लिस्ट

19 अगस्त को आ रहा पावरफुल Redmi 15 5G: सिर्फ 1% चार्ज में 13.5 घंटे तक करेगा काम, जानें क्या होगा खास


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story