4 जुलाई को TECNO भारत ला रहा 5 नए सस्ते फोन: 70W चार्जिंग, Dolby साउंड और तगड़े AI फीचर्स, जानिए पूरी डिटेल

टेक्नो भारत में नई POVA 7 सीरीज के तहत 5 नए स्मार्टफोन 4 जुलाई को लॉन्च करने जा रहा है। यह स्मार्टफोन शानदार कैमरा, 70W चार्जिंग और AI सूट जैसे जबरदस्त फीचर्स से लैस है।

Updated On 2025-06-27 10:37:00 IST

TECNO POVA 7 Series Launch Date

TECNO POVA 7 Series Launch Date: टेक्नो भारतीय बाजार में धमाल मचाने की तैयारी में है। कंपनी बजट सेगमेंट रेंज में अपने 1 या 2 नहीं सीधें 5 नए सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। ब्रांड ने अधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि वह 4 जुलाई को भारत में अपनी TECNO अपनी नई POVA 7 सीरीज़ पेश करेगा। इस लाइनअप में कुल पांच मॉडल- POVA 7 Ultra 5G, POVA 7 Pro 5G, POVA 7 5G, POVA 7 (4G), और POVA Curve 5G शामिल होंगे। ये सभी फोन परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ और यूनिक डिजाइन पर फोकस करते हैं।

TECNO POVA 7 सीरीज में क्या होगा खास?
TECNO POVA 7 सीरीज में बिल्कुल नया और यूनिक डिजाइन मिलेगा। इसमें Delta Light Interface दिया गया है, जो म्यूजिक चलाने, वॉल्यूम बदलने और नोटिफिकेशन आने पर लाइट्स के जरिए प्रतिक्रिया (रिस्पॉन्स) देता है। डिजाइन ज्योमेट्रिक पैटर्न में है और इसे हाथ में मजबूत महसूस होने के हिसाब से बनाया गया है।

POVA 7 Ultra 5G
POVA 7 सीरीज में Ultra 5G टॉप मॉडल है और इसमें MediaTek Dimensity 8350 Ultimate चिपसेट है। इसमें 6,000mAh की बैटरी है और यह 70W वायर्ड, 30W वायरलेस और 10W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 12-लेयर Hyper Cooling System, वेपर चैंबर और गेमिंग के लिए 4D वाइब्रेशन शामिल है। साउंड को Dolby Atmos के साथ डुअल स्पीकर द्वारा संचालित किया जाता है। यह पीयर-टू-पीयर कॉल के लिए FreeLink और AI Anywhere पोर्टल के माध्यम से TECNO के पूर्ण AI सूट को भी सपोर्ट करता है।

POVA 7 Pro 5G मॉडल
POVA 7 Pro 5G भी Ultra मॉडल जैसी डिजाइन और चार्जिंग सुविधा के साथ आता है और इसमें भी पूरी AI टूलसेट मिलती है, जिससे यह एक बेहतरीन मिड-रेंज विकल्प बनता है। POVA 7 5G में भी 30W वायरलेस चार्जिंग और AI फीचर्स मिलते हैं। यह तेज परफॉर्मेंस और डेली यूज़ को ध्यान में रखते हुए मिनिमल डिजाइन में आता है। हीं, POVA 7 (4G) एंट्री-लेवल मॉडल है, जिसमें वही लुक और 30W वायरलेस चार्जिंग मिलती है, लेकिन इसमें 5G नहीं है। AI फीचर्स इसमें भी शामिल हैं।

सभी फोन में सिग्नल ऑप्टिमाइजेशन तकनीक दी गई है ताकि कनेक्टिविटी बेहतर हो। टीज़र्स में डुअल रियर कैमरा दिखाया गया है, और बाकी डिटेल्स लॉन्च के दिन सामने आएंगी। सीरीज़ को हाल ही में ग्लोबली पेश किया गया था, और भारत में कीमत की जानकारी लॉन्च डे पर मिलेगी।

Tags:    

Similar News