Samsung Galaxy Tab A11+ लॉन्च: मिलेगी 11-इंच डिस्प्ले, 7,040mAh की बैटरी, जानें कीमत

Samsung Galaxy Tab A11+ टैबलेट ग्लोबली लॉन्च किया गया है। इसमें शक्तिशाली 7,040mAh बैटरी के साथ 11इंच की डिस्प्ले मिलती है। जानिए इसके फीचर्स।

Updated On 2025-10-01 10:32:00 IST

Samsung Galaxy Tab A11 और Samsung Galaxy Tab A11+ लॉन्च हुए।

Samsung Galaxy Tab A11+ Launch: दिग्गज टेक ब्राडं सैमसंग ने ग्लोबली बाजार में अपना नई टैबलेट सीरीज लॉन्च की है। इसमें Samsung Galaxy Tab A11+ और Galaxy Tab A11 टैबलेट शामिल है। लेटेस्ट Galaxy Tab A11+ में 11-इंच की डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह One UI 8.0 इंटरफेस पर चलता है। पावर के लिए डिवाइस में 7,040mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। Galaxy Tab A11+ में DeX मोड का सपोर्ट भी है, जिससे यूजर्स को डेस्कटॉप जैसा एक्सपीरियंस मिलता है। आइए अब इसके फीचर्स और कीमत के बारें में जानें।

Samsung Galaxy Tab A11+ की उपलब्धता:

Samsung France ने अपने न्यूज़रूम पोस्ट के जरिए Galaxy Tab A11+ और Galaxy Tab A11 के ग्लोबल लॉन्च की पुष्टि की है। कंपनी के अनुसार Galaxy Tab A11+ की बिक्री साल 2025 के अंत तक शुरू की जाएगी और इसकी कीमत भी उसी समय घोषित की जाएगी। यह टैबलेट 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा और दो रंगों ग्रे और सिल्वर में आएगा।

वहीं दूसरी ओर, Samsung Galaxy Tab A11 पहले से ही भारत समेत कई बाजारों में उपलब्ध है। इसका 4GB रैम + 64GB वाई-फाई वेरिएंट भारत में ₹12,999 से शुरू होता है, जबकि सेलुलर मॉडल की शुरुआती कीमत ₹15,999 है।

Samsung Galaxy Tab A11+ के स्पेसिफिकेशन:

सैमसंग गैलेक्सी टैब A11+ टैबलेट Android 16 आधारित One UI 8 पर रन करता है। साथ ही इसमें Gemini AI इंटीग्रेशन मिलता है। कंपनी का कहना है कि डिवाइस में 7 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।

बेहतर व्यूईंग एक्सपीरियंस के लिए टैबलेट में 11-इंच डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसमें 128GB/256GB स्टोरेज मिलती है, जिसे 2TB तक माइक्रोSD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए को लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है।

ऑडियो के लिए इसमें, Dolby Atmos, 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं, पावर के लिए इसमें 7,040mAh की शक्तिशाली बैटरी लगी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

इसके साथ ही इसमें DeX मोड का सपोर्ट मिलता है, जिसकी मदद से आप टैबलेट को एक मॉनिटर या टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं और कीबोर्ड व माउस जोड़कर एक PC जैसा अनुभव ले सकते हैं। इससे आप विंडो को रिसाइज़ करके, मल्टीटास्किंग करते हुए आसानी से काम कर सकते हैं।

इसके साथ ही, इसमें Samsung Notes फीचर भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप जल्दी से नोट्स बना सकते हैं, आइडिया लिख सकते हैं या फिर क्लास या मीटिंग के दौरान जरूरी बातें नोट कर सकते हैं। यह फीचर खासतौर पर स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए बेहद उपयोगी है। हालांकि, Samsung ने अभी तक Galaxy Tab A11+ के प्रोसेसर और रियर कैमरा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। 

Tags:    

Similar News