Redmi Note 15R: 7,000mAh बैटरी, 33W चार्जिंग, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत
Redmi Note 15R चीन में लॉन्च हो चुका है। इसमें 7,000mAh बैटरी, 33W चार्जिंग और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानिए कीमत और पूरी डिटेल।
Redmi Note 15R दमदार 7000MAh बैटरी के साथ लॉन्च।
Redmi Note 15R Launch: शाओमी ने चीन में नया Redmi Note 15R लॉन्च किया है। यह फोन 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 33W चार्जिंग के साथ आती है । कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 5 साल तक दमदार परफॉर्मेंस देगी। साथ ही इस बैटरी में रिवर्स वायर्ड चार्जिंग की भी सुविधा भी मिलती है, जो न केवल ईयरफोन बल्कि अन्य फोनों को भी पावर दे सकती है। आइए जानें की कीमत और अन्य फीचर्स।
Redmi Note 15R: फीचर्स
नोट 15R में 6.9-इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 850 निट्स पीक ब्राइटनेस (HBM) है। यह वेट-हैंड टच इनपुट को भी सपोर्ट करता है और गेम्स में बेहतर रिस्पॉन्स के लिए 288Hz टच सैंपलिंग रेट प्रदान करता है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 6s जेनरेशन 3 (6nm, 2.3GHz) प्रोसेसर है, जो LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।
फोन का वजन 217 ग्राम है। इसकी मोटाई 8.4 मिमी है, और यह IP64 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस जैसी खूबियों से लैस है। फोन में 50MP का मुख्य रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा है। इसकी खासियत 7,000mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है, जो Xiaomi कंपनी का कहना है कि यह पाँच साल तक टिकाऊ रह सकता है। चार्जिंग 33W वायर्ड चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग द्वारा की जाती है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो, यह Android 15 पर आधारित HyperOS 2 पर चलता है, जिसके साथ Xiaomi 48 महीने तक सुचारू प्रदर्शन का वादा करता है। अन्य विशेषताओं में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, 200% वॉल्यूम बूस्ट, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, NFC और एक इन्फ्रारेड रिमोट सेंसर शामिल हैं।
Redmi Note 15R की कीमत
Redmi Note 15R को तीन कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। इनकी कीमतें क्रमशः
- 8GB + 256GB – 1,499 युआन (~$210)
- 12GB + 256GB – 1,899 युआन (~$265)
- 12GB + 512GB – 2,199 युआन (~$305)