19 अगस्त को आ रहा पावरफुल Redmi 15 5G: सिर्फ 1% चार्ज में 13.5 घंटे तक करेगा काम, जानें क्या होगा खास

Redmi 15 5G भारत में 19 अगस्त को लॉन्च होगा। फोन में शक्तिशाली 7,000mAh बैटरी होगी, जो हाइबरनेशन मोड में केवल 1% चार्ज पर यह फोन 13.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ देनी की क्षमता रखती है।

Updated On 2025-07-30 13:35:00 IST

Redmi 15 5G भारत में 19 अगस्त को लॉन्च होगा।

Redmi 15 5G का भारत में 19 अगस्त को शानदार लॉन्च होने वाला है। कंपनी अधिकारिक तौर पर हैंडसेट की लॉन्च डेट के साथ बैटरी, चार्जिंग, कलर ऑप्शन, कैमरा जैसे मुख्य फीचर्स का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन में बैटरी लाइफ को लेकर एक बड़ा दावा किया है, जिसमें फोन सिर्फ 1% चार्ज पर भी लगभग 13.5 घंटे तक काम कर सकता है। साथ ही, यह हैंडसेट Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट, 7,000mAh की विशाल बैटरी, और 144Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ आएगा, जो इसे बजट सेगमेंट में एक दमदार विकल्प बनाते हैं। आइए जानते हैं Redmi 15 5G में क्या खास होगा जो इसे बाजार में भीड़ से अलग खड़ा करता है।

Redmi 15 5G भारत में लॉन्च, कलर ऑप्शन्स 

कंपनी ने X (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट के जरिए घोषणा कि है की Redmi 15 5G भारत में 19 अगस्त को लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन Frosted White, Midnight Black और Sandy Purple रंगों में उपलब्ध होगा। Amazon पर इसके लिए एक माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुका है, जिससे पुष्टि होती है कि यह फोन Amazon पर बिक्री के लिए आएगा।

Redmi 15 5G के फीचर्स

Redmi 15 5G के आधिकारिक लैंडिंग पेज के अनुसार, इसमें 7,000mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी होगी और यह 18W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। हाइबरनेशन मोड में केवल 1% चार्ज पर यह फोन 13.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है।

फोन में Royale Chrome Design के साथ एयरोस्पेस-ग्रेड मेटल कैमरा आइलैंड मिलेगा। कैमरे के लिहाज से इसमें AI-सपोर्टेड 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें 6.9-इंच का डिस्प्ले होगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा।

पावरफुल प्रोसेसर

Redmi 15 5G का भारतीय वेरिएंट Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट से लैस होगा। यह स्मार्टफोन Android 15 आधारित HyperOS 2.0 पर चलेगा और इसमें Google Gemini और Circle to Search जैसे AI फीचर्स शामिल होंगे। एक हालिया लीक के अनुसार, Redmi 15 5G में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी रियर सेंसर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। यह 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है और IP64 रेटिंग के साथ डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस भी देगा। यह फोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है।

ये भी पढ़िए... 

चार्जिंग का झंझट होगी खत्म!: Honor ला रहा सबसे बड़ी 10,000mAh बैटरी वाला धांसू फोन, जानें डिटेल्स

Vivo Y400 5G: ₹20,000 से कम में आ रहा धांसू AI फोन, मिलेगा स्लिम डिजाइन और Dual कैमरा

Tags:    

Similar News