Redmi 13 5G Prime Edition: 108MP कैमरा फोन मिल रहा पूरे ₹8000 सस्ता, अमेजन पर मची लूट

Redmi 13 5G Prime Edition अब अमेजन सेल में सिर्फ ₹11,899 में उपलब्ध है। इसमें 108MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले और 5030mAh बैटरी जैसे शानदार फीचर्स मिलते है।

Updated On 2025-09-06 15:08:00 IST

Redmi 13 5G Prime Edition

अगर आप अपने लिए बजट दाम पर अच्छा कैमरा फोक्स्ड स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके पास सुनहरा मौका है। अमेजन पर चल रही डेली डेज सेल में Redmi 13 5G Prime Edition धमाकेदार डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। अभी ग्राहक इस जबरदस्त स्मार्टफोन को 8 हजार रुपए की तगड़ी छूट के साथ 12 हजार रुपए से कम में खरीद सकते हैं।

बता दें, यह फोन स्टाइलिश स्लीक डिजाइन के साथ आता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन 108Mp का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 6.79 की चमकदार डिस्प्ले, 8GB रैम और 5030एमएएच बैटरी भी मिलती है। आइए अब इसके ऑफर प्राइस और फीचर्स के बारें में जानें।

Redmi 13 5G Prime Edition: ऑफर प्राइस 

रेडमी 13 5जी फोन का यह प्राइम एडिशन मॉडल अमेजन पर 41% छूट के साथ महज ₹11,899 में खरीद के लिए उपलब्ध है। जबकि इसका असल प्राइस ₹19,999 है। इसके अलावा, हैंडसेट को ग्राहक ₹574 की शुरुआती मंथली EMI पर भी खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, डिवाइस पर 11,300 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है, जिससे आप इस भारी-भरकम बचत के साथ अपना बना सकते हैं। 

 Redmi 13 5G Prime Edition: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

यह मोबाइल फोन 17.24 सेमी का बड़ा FHD+ डिस्प्ले  से लैस है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा के साथ आता है। इसमें आंखों की सुरक्षा के लिए टीयूवी सर्टिफिकेशन भी है और गीली उंगली से भी स्क्रीन चलती है।

फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 प्रोसेसर है जो 2.3GHz तक की स्पीड देता है और Android 14 आधारित Xiaomi HyperOS पर चलता है। इसमें कुल 12GB तक RAM (6GB वर्चुअल RAM सहित) मिलती है।

कैमरा की बात करें तो इसमें 108MP का मुख्य कैमरा है जिसमें 3X इन-सेन्सर ज़ूम, नाइट मोड, पोर्ट्रेट और HDR जैसे फीचर्स हैं। सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा है। 5030mAh की बड़ी बैटरी है जो 33W के फास्ट चार्जर के साथ आती है। इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm जैक, IR ब्लास्टर और IP53 वाटर-रेजिस्टेंस भी है।

Tags:    

Similar News