200MP कैमरा वाला धांसू फोन ला रहा Realme: 7000mAh बैटरी के साथ अक्टूबर में हो सकता है लॉन्च
Realme GT 8 series अक्टूबर में लॉन्त हो सकती है। लीक की मानें तो इसमें शानदार 200Mp का कैमरा देखने को मिलेगा, साथ ही 7000mah की बैटरी भी मिल सकती हैं।
Realme GT 8 series अक्टूबर में हो सकती है लॉन्च।
रियलमी अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन GT सीरीज में एक नया हैंडसेट जोड़ने की तैयारी में है। इसका नाम Realme GT 8 सीरीज होगा, जिसमें Realme GT 8 और Realme GT 8 pro मॉडल शामिल हो सकते हैं। कंपनी इन दोनों डिवाइस को रियलमी GT 7 सीरीज से बेहतर हार्डवेयर अपग्रेड के साथ मार्केट में पेश कर सकती हैं।
अधिकारिक लॉन्च से पहले, एक नया लीक सामने आया है, जिसमें हैंडसेट की चिपसेट, डिस्प्ले और टेलीफोटो कैमरे जैसे मुख्य फीचर्स का खुलासा किया गया है। इसके मुताबिक, रियलमी GT 8 सीरीज में 2K रेजोल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले होने की संभावना है। इसे स्नैपड्रैगन 8 एलाइट 2 चिपसेट द्वारा पावर किया जा सकता है।
Realme GT 8 सीरीज: संभावित स्पेसिफिकेशंस
टिप्स्टर सुधांशु अंबोरे (@Sudhanshu1414) के मुताबकि, लेटेस्ट रियलमी GT 8 सीरीज फोन में जबरदस्त 200MP का टेलीफोटो लेंस और फ्लैट 2K AMOLED डिस्प्ले होगा। साथ ही, टिपस्टर ने दावा किया है कि डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 सीरीज प्रोसेसर दिया जा सकता है।इसके अलावा, खबरें है कि रियलमी कथित तौर पर आगामी रियलमी GT 8 सीरीज की कैमरा क्वालिटी को इन्हेंस करने के लिए एक कैमरा ब्रांड के साथ साझेदारी कर रहा है। इसे कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस्ड फ्लैगशिप के रूप में पेश किया जा सकता है। हालांकि, इसके बारें में कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
इसके अलावा, बताया जा रहा है कि रियलमी GT 8 में 6.6 इंच का फ्लैट डिस्प्ले होगा, जिसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और मेटल बॉडी मिलेगी। फोन में करीब 7,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी जा सकती है।
Realme GT 8 सीरीज: लॉन्च डेट (संभावित)
रियलमी के दोनों उपाध्यक्ष चेज झू और वांग वेई ने हाल ही में इस फोन के आने का इशारा दिया है। उम्मीद की जा रही है कि रियलमी GT 8 और GT 8 प्रो को अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। यह नई सीरीज उन पहले स्मार्टफोनों में से एक हो सकती है, जो लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलाइट 2 प्रोसेसर के साथ आएगी।