200MP कैमरा वाला धाकड़ फोन ला रहा Oppo: 16 अक्टूबर को होगा ग्लोबल डेब्यू, मिलेगी 7,500mAh बैटरी
Oppo Find X9 सीरीज की लॉन्च डेट से पर्दा उठ गया है। यह 16 अक्टूबर को ल़ॉन्च होगा। इसमें 200MP कैमरा, 7,500mAh बैटरी जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे। जानिए पूरी डिटेल।
200Mp कैमरे के साथ Oppo Find X9 ग्लोबली 16 अक्टूबर को होगा लॉन्च।
Oppo अपनी नई प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज Oppo Find X9 को जल्द ही लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo के जरिए ऐलान किया है कि लेटेस्ट फ्लैगशिप लेवल डिवाइस को ग्लोबली 16 अक्टूबर को पेश किया जाएगा। इस बार Find X9 सीरीज में कई बड़ी अपग्रेड्स देखने को मिलेंगी।
शानदार 200MP कैमरा के साथ आने वाला यह डिवाइस स्मार्टफोन मार्केट में गर्दा मचा देगा। इसमें नया MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया जाएगा, जो हाल ही में लॉन्च हुआ है। इसके अलावा, Find X9 सीरीज में शक्तिशाली 7000mah की बैटरी होगी। जानिए इसके लेटेस्ट फीचर्स।
Oppo Find X9 सीरीज
ओप्पो अपकमिंग Find X9 सीरीज को कई बड़े अपग्रेड्स के साथ पेश करेगा। सीरीज में दो मॉडल शामिल होंगे, जिसमें Oppo Find X9 और Find X9 Pro मॉडल शामिल होंगे। खास बात यह है कि Oppo ने इन फोन्स में जबरदस्त बैटरी दी है। जहां Find X9 में 7,000mAh की बैटरी होगी, वहीं Find X9 Pro में 7,500mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। इसके अलावा Oppo का खुद का डिवेलप किया गया Trinity Engine भी इन फोन्स में शामिल होगा, जो परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी को बेहतर बनाएगा।डिवाफोन में नया MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया जाएगा, जो हाल ही में लॉन्च हुआ है। इसके साथ ही यह सीरीज ColorOS 16 के साथ आएगी, जो Android 16 पर आधारित है। ColorOS 16 को Oppo एक दिन पहले यानी 15 अक्टूबर को पेश करेगी।
कैमरा सेगमेंट की बात करें तो, पिछली Find X सीरीज की तरह ही इसमें भी Hasselblad के साथ ट्यून किया गया रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। Find X9 Pro में 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा, जिसमें 70mm फोकल लेंथ और f/2.1 अपर्चर होगा। साथ ही कंपनी इस डिवाइस के साथ Hasselblad Professional Photography Kit भी देगी, जो प्रोफेशनल फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए खास रहेगा।
वहीं, Oppo के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Pete Lau ने Find X9 सीरीज के ग्लोबल लॉन्च को भी टीज़ किया है। हालांकि, इंटरनेशनल लॉन्च की सटीक तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह सीरीज जल्द ही भारत समेत अन्य देशों में भी दस्तक देगी। कुल मिलाकर, Oppo Find X9 सीरीज दमदार फीचर्स, पावरफुल बैटरी और प्रोफेशनल कैमरा सेटअप के साथ प्रीमियम सेगमेंट में बड़ी टक्कर देने को तैयार है।