200MP कैमरा वाले धाकड़ फोन लाया Oppo: खीचेंगे DSLR जैसे शानदार फोटो, पानी में डूबने पर नहीं होंगे खराब

Oppo Find X9 Pro और Oppo Find X9 लॉन्च हो चुके है। यह दोनों फोन Hasselblad-Tuned कैमरे के साथ है, जिनसे आप DSLR जैसे झक्कास फोटो ले सकते हैं। साथ ही यह फोन IP69 सर्टिफाइड है।

Updated On 2025-10-17 11:00:00 IST

Oppo Find X9 Pro, Oppo Find X9 Launched 

ओप्पो ने अपने नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Oppo Find X9 को चीन में लॉन्च किया है। इस सीरीज में Oppo Find X9 Pro और Oppo Find X9 हैंडसेट शामिल है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 SoC और Android 16 पर आधारित ColorOS 16 के साथ आते हैं। दोनों फोन Hasselblad-सपोर्टेड कैमरों से लैस हैं। फोटोग्राफी के लिए प्रो वेरिएंट फोन में यूजर्स को 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर मिलता है। वहीं, स्टैंडर्ड वेरिएंट में 50MP टेलीफोटो कैमरा है। हालांकि दोनों में प्राइमरी कैमरा 50MP का ही है। कंपनी का दावा है कि यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग से सर्टिफाइड हैं। इससे यह पानी में डूबने या गिरने पर भी खराब नहीं होंगे।

Oppo Find X9 सीरीज की कीमत

ओप्पो ने दोनों फोन को कई स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया है। इन दोनों मॉडल के अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट की कीमत इस प्रकार है-

Oppo Find X9 की कीमत (चीन में):

  • 12GB + 256GB – CNY 4,399 (लगभग ₹54,300)
  • 16GB + 256GB – CNY 4,699 (लगभग ₹58,000)
  • 12GB + 512GB – CNY 4,999 (लगभग ₹61,700)
  • 16GB + 512GB – CNY 5,299 (लगभग ₹65,400)
  • 16GB + 1TB – CNY 5,799 (लगभग ₹71,600)

Oppo Find X9 Pro की कीमत:

  • 12GB + 256GB – CNY 5,299 (लगभग ₹65,400)
  • 12GB + 512GB – CNY 5,699 (लगभग ₹70,300)
  • 16GB + 512GB – CNY 5,999 (लगभग ₹74,100)
  • 16GB + 1TB – CNY 6,699 (लगभग ₹82,700)

Oppo Find X9 सीरीज के फ़ीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स

ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो में 6.78-इंच 1.5K (2772×1272 पिक्सल) LTPO डिस्प्ले है, जबकि फाइंड एक्स9 में 6.59-इंच 1.5K (2760×1256 पिक्सल) डिस्प्ले है। दोनों ही 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं और 1800nits की ग्लोबल पीक ब्राइटनेस प्रदान करते हैं, जबकि स्क्रीन के 20 प्रतिशत हिस्से पर लोकल पीक ब्राइटनेस 3600nits तक पहुँच जाती है। इनके ProXDR डिस्प्ले HDR-सक्षम हैं, जो HDR विविड, डॉल्बी विज़न और HDR10+ को सपोर्ट करते हैं, और इनमें फुल-स्क्रीन ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) फ़ीचर भी शामिल है।

ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो और फाइंड एक्स9 दोनों ही मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 चिपसेट से लैस हैं, जो 16GB तक रैम और 1TB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आते हैं। ये स्मार्टफोन Android 16-आधारित ColorOS 16 पर चलते हैं और कई AI-समर्थित उत्पादकता और इमेजिंग टूल से लैस हैं।

शानदार कैमरा
फोटोग्राफी के लिए, Oppo Find X9 में 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-828 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर और 50-मेगापिक्सल का Samsung JN5 अल्ट्रावाइड कैमरा है। आगे की तरफ, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का सेंसर है।

Oppo Find X9 Pro में भी यही मुख्य और अल्ट्रावाइड कैमरे हैं, साथ ही 3x डिजिटल ज़ूम क्षमता वाला 200-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर भी है। सेल्फी के लिए, इसमें आगे की तरफ 50-मेगापिक्सल का सेंसर है।

दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग
Oppo Find X9 Pro और Find X9 में क्रमशः 7,500mAh और 7,025mAh की बैटरी है, दोनों ही 80W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं। दावा किया गया है कि ये धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP66, IP68 और IP69 मानकों को पूरा करते हैं। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।

Tags:    

Similar News