कंफर्म: अगले महीने Oppo Find X9 Series होगी लॉन्च , मिलेगा 200Mp कैमरा, 7,500mAh बैटरी
Oppo Find X9 Series भारत में अगले महीने लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज में दो मॉडल शामिल होंगे, जो शानदार 200MP कैमरा के साथ आएंगे। वहीं, बैटरी और प्रोसेसर भी फोन में दमदार मिलेगा।
Oppo Find X9 Series
Oppo Find X9 Series Launched Date: ओप्पो भारतीय बाजार में धमाल मचाने की तैयारी में है। कंपनी अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप हैंडसेट Oppo Find X9 को अगले महीने पेश करने जा रहा है। इसकी पुष्टि कंपनी ने अधिकारिक तौर पर की है। इस सीरीज़ में Oppo Find X9 और Find X9 Pro मॉडल शामिल होंगे। हैंडसेट नए Dimensity 9500 चिपसेट के साथ आएंगे। कंपनी ने इसका ऐलान शुक्रवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 के दौरान की थी।
इसके साथ ही खास बात है कि फोन में शानदार 200Mp कैमरा मिलेगा। पावर के लिए प्रो मॉडल में 7,500mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। जानि अब इसके सभी फीचर्स।
भारत में लॉन्चिंग टाइमलाइन हुई कंफर्म
IMC 2025 में Oppo ने पुष्टि की कि Find X9 सीरीज अगले महीने यानी नंबवर 2025 में भारत में लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने यह भी घोषणा की कि वह MediaTek के साथ साझेदारी में Find X9 लाइनअप में नया Dimensity 9500 चिपसेट पेश कर रही है। यह स्मार्टफोन सीरीज़ MediaTek के नवीनतम फ्लैगशिप SoC के साथ आने वाली पहली सीरीज़ होगी।
यह नया चिपसेट Arm G1-Ultra GPU के साथ आता है और इसमें एक प्राइम कोर है जिसकी क्लॉक स्पीड 4.21GHz है। इसके अलावा इसमें तीन प्रीमियम कोर हैं जिनकी स्पीड 3.50GHz और चार परफॉर्मेंस कोर हैं जिनकी स्पीड 2.70GHz है। यह मोबाइल प्लेटफॉर्म पिछली पीढ़ी की तुलना में 32% बेहतर सिंगल-कोर और 17% बेहतर मल्टी-कोर परफॉर्मेंस देने का दावा करता है।
Dimensity 9500 को पिछले चिपसेट्स की तुलना में 33% बेहतर ग्राफिक्स प्रदर्शन और 42% ज्यादा पावर एफिशिएंसी देने वाला बताया गया है। Oppo का कहना है कि Find X9 सीरीज़ में एक कस्टम कूलिंग सिस्टम होगा जो ग्राफिकली भारी गेमिंग के दौरान लगातार हाई फ्रेम रेट परफॉर्मेंस सुनिश्चित करेगा।
चीन में प्री-ऑर्डर हुए शुरू
Oppo Find X9 सीरीज़ को चीन में 16 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा और कंपनी फिलहाल इसके लिए प्री-ऑर्डर ले रही है। फोन में 16GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का विकल्प होगा। Find X9 और Find X9 Pro को Chasing Red, Velvet Titanium और Frosty White (चीनी से अनुवादित रंग नाम) रंगों में पेश किया जाएगा। स्टैंडर्ड मॉडल को एक अतिरिक्त Fog Black रंग विकल्प में भी उपलब्ध कराया जाएगा।कैमरा और अन्य फीचर्स
आने वाले फोन Hasselblad द्वारा ट्यून किए गए रियर कैमरा सेटअप के साथ आएंगे। Oppo Find X9 Pro में एक 200-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा, जो 70mm फोकल लेंथ के साथ आएगा। इसके साथ Hasselblad Professional Photography Kit भी बंडल में मिलेगा।यह सीरीज़ ColorOS 16 पर आधारित Android 16 के साथ आएगी और Oppo का खुद का विकसित किया गया Trinity Engine इस्तेमाल करेगी। स्टैंडर्ड मॉडल में 7,000mAh की बैटरी और Pro मॉडल में 7,500mAh की बैटरी दी जाएगी।