Oppo लाया नया 32MP सेल्फी कैमरा फोन: 4K क्वालिटी से करेगा वीडियो रिकॉर्ड, मिलेगी धांसू 7,000mAh बैटरी
Oppo A6 GT 5G चीन में लॉन्च किया गया है। यह डिवाइस 32MP सेल्फी कैमरा, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट और धांसू 7,000mAh बैटरी के साथ आता है।
Oppo A6 GT 5G दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ।
दिग्गज टेक ब्रांड ओप्पो ने स्मार्टफोन मार्केट में अपना नया पावरफुल फोन Oppo A6 GT 5G लॉन्च किया है। यह एक स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन है, जो कई दमदार फीचर्स से लैस है। इसमें 32MP सेल्फी कैमरा के साथ पावरफुल 7,000mAh बैटरी मिलती है। साथ ही हैंडसेट से यूजर्स 4K क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
इतना ही डिवाइस में जबरदस्त, Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट मिलती है, जिससे यूजर्स को स्मूद और बेहतर अनुभव मिलेगा। जानिए अब फोन की बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर, अन्य फीचर्स के साथ कीमत।
Oppo A6 GT 5G: कीमत
Oppo A6 GT 5G फोन को चीन में लॉन्च किया गया है। जहां यह फोन तीन स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। इनकी कीमतें अस प्रकार है-- 8GB + 256GB: ¥1,699 ( करीब ₹19,900 रुपए)
- 12GB + 256GB: ¥1,899 ( करीब ₹22,300 रुपए)
- 12GB + 512GB: ¥2,099 ( करीब ₹24,600 रुपए)
हैंडसेट में यूजर्स को तीन खूबसूरत और आकर्षक रंग विकल्प- Rock Mist Blue, Luminous White और Fluorescent Pink कलर ऑप्शन मिलता है।
Oppo A6 GT 5G: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
ओप्पो के A6 GT 5G में 6.8 इंच की फ्लैट AMOLED फ्लेक्सिबल स्क्रीन है, जिसका 1.5K रेज़ोल्यूशन 2800 x 1280 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। सेफ्टी के लिए डिवाइस में अंडर-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और यह डिवाइस AI फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है। फोन में Android 15-आधारित ColorOS सॉफ्टवेयर दिया गया है।
यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 चिपसेट द्वारा संचालित है। यह LPDDR4X रैम, UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है और 12GB+512GB तक के स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध है। हैंडसेट में 7,000mAh की बड़ी बैटरी है जो 80W सुपर फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए, Oppo A6 GT 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर शामिल है। फ्रंट में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट वाला 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। अन्य खासियतों में डुअल-सिम सपोर्ट, NFC, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 6 और USB टाइप-C कनेक्टिविटी शामिल हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 163.13 x 77.58 x 7.7/7.86 मिमी (विभिन्न वेरिएंट के अनुसार) है और इसका वज़न 198 ग्राम से 204 ग्राम के बीच है।