Oppo का नया बजट 5G फोन लॉन्च: धांसू कैमरा, Waterproof बॉडी, 12GB रैम के साथ मिलेगी 7,000mAh बैटरी
Oppo A6 5G फोन चीन में लॉन्च किया गया है। इसमें 7,000mAh बैटरी, Waterproof बॉडी, 12GB रैम के साथ शानदार 50MP कैमरा मिलता है। आइए जानें फीचर्स और कीमत।
Oppo A6 5G
Oppo ने एक बार फिर बजट मार्केट में अपना नया धमाकेदार स्मार्टफोन उतारा है। इसका नाम Oppo A6 5G है। यह फोन IP69 रेटिंग बिल्ड बॉडी के साथ आता है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित है। पावक के लिए डिवाइस में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह हैंडसेट MediaTek Dimensity चिपसेट पर रन करता है, जिसे 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। आइए अब जानें इस नए हैंडसेट की कीमत और फीचर्स।
Oppo A6 5G की कीमत और उपलब्धता
Oppo A6 5G को चीन में लॉन्च किया गया है। जहां इसकी शुरुआती कीमत CNY 1,599 (लगभग ₹20,000) रखी गई है, जो कि 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। इसके अलावा दो और वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज भी उपलब्ध हैं।
हालांकि, इन उच्च वेरिएंट्स की कीमतों का खुलास कंपनी ने अभी तक नहीं किया हैं। फोन Blue Ocean Light, Velvet Gray, और Fenmengshenghua (गुलाबी) रंगों में उपलब्ध है।
Oppo A6 5G के फीचर्स
ओप्पो A6 5G एक डुअल-सिम हैंडसेट है। यह फोन एंड्रॉइड 15-आधारित ColorOS 15 पर चलता है। इसमें 6.57-इंच का फुल-एचडी+ (2,372x1,080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसका अडैप्टिव रिफ्रेश रेट 120Hz तक और टच सैंपलिंग रेट 240Hz तक है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 397ppi है, इसकी पीक ब्राइटनेस 1,400 निट्स है और यह DCI-P3 और sRGB कलर गैमट्स को 100 प्रतिशत कवर करता है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93 प्रतिशत है।
ओप्पो का यह नया हैंडसेट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे माली-G57 MC2 GPU के साथ जोड़ा गया है। यह SoC दो परफॉर्मेंस कोर और छह एफिशिएंसी कोर से लैस है, जो 2.4GHz की पीक क्लॉक स्पीड प्रदान करता है। ओप्पो A6 5G में 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए यह माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी करता है। हैंडसेट को धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP69 रेटिंग प्राप्त है।
कैमरे की बात करें तो, ओप्पो A6 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर, 27mm फोकल लेंथ और ऑटोफोकस है। इसमें f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर, 22mm फोकल लेंथ और 10x तक डिजिटल ज़ूम क्षमता भी है। आगे की तरफ, फोन में 23mm फोकल लेंथ वाला 16-मेगापिक्सल (f/2.4) सेल्फी कैमरा है। रियर और फ्रंट कैमरे 60fps तक 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं।
ओप्पो A6 5G में 80W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 7,000mAh की बैटरी है। इसमें प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास और एक्सेलेरोमीटर जैसे सेंसर शामिल हैं। सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। कनेक्टिविटी के लिए यह हैंडसेट Beidou, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS, 5G और 4G सपोर्ट करता है। इसका डाइमेंशन 158.20x75.02x8 मिमी और वज़न लगभग 185 ग्राम है।