OnePlus Pad 3 की कीमत में बड़ी गिरावट: अब सिर्फ ₹43,249 में करें ऑर्डर, यहां मिल रहा ऑफर
OnePlus Pad 3 अब अमेजन पर भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। यह टैबलेट 9510mAh की बड़ी बैटरी, सुपर-स्मूद 144Hz डिस्प्ले और 16GB तक रैम से लैस है। जानिए इनका ऑफर प्राइस और स्पेसिफिकेशन।
अमेजन पर OnePlus Pad 3 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट।
अगर आप अपना नया टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह समय बिल्कुल सही है। अमेजन पर इस समय वनप्लस का लेटेस्ट OnePlus Pad 3 अब भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। यूजर्स तगड़ी बचत के साथ अब इस टैबलेट को सिर्फ ₹43,249 में अपने घर ला सकते हैं। इस प्रीमियम टैबलेट में 9510mAh की बड़ी बैटरी, सुपर-स्मूद 144Hz डिस्प्ले और 16GB तक रैम उपलब्ध है। जानिए इनका ऑफर प्राइस और फीचर्स।
OnePlus Pad 3 का ऑफर प्राइस
OnePlus Pad 3 के दोनों वेरिएंट्स पर शानदार ऑफर उपलब्ध हैं। टॉप-टीयर वेरिएंट में 16GB RAM और 512GB ROM है, जिसकी M.R.P. ₹54,999 है, लेकिन Amazon पर यह पहले ही ₹52,999 में उपलब्ध है। इसके अलावा, HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको ₹6,250 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इस प्रीमियम टैबलेट की कीमत मात्र ₹46,749 रह जाती है।
वहीं, लोअर-एंड वेरिएंट जिसमें 12GB RAM और 256GB ROM है, उसकी लिस्टिंग कीमत ₹49,999 से घटकर ₹47,999 हो गई है। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का फ्लैट डिस्काउंट ₹4,750 है, जिससे आप इसे केवल ₹43,249 में खरीद सकते हैं। यह भारी बचत उपभोक्ताओं को Snapdragon 8 Elite Mobile Platform वाला एक वर्ल्ड-क्लास डिवाइस बेहद किफायती मूल्य में प्राप्त करने का अवसर देती है। शॉपर्स को बस चेकआउट के दौरान HDFC क्रेडिट कार्ड ऑफर को चुनना होगा, साथ ही नो-कोस्ट ईएमआई विकल्प का भी लाभ उठाया जा सकता है।
OnePlus Pad 3 के फीचर्स और खासियत
OnePlus Pad 3 प्रीमियम फीचर्स से लैस है। इसमें 13.2-इंच का 3.4K डिस्प्ले है, जिसमें सुपर-स्मूद 144Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट है, जो शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। इसके साथ 12GB/16GB RAM और 256GB/512GB स्टोरेज है। इसमें 9510mAh की बड़ी बैटरी और आठ ओम्नीबियरिंग स्पीकर हैं। यह टैबलेट भारी उपयोग करने वालों के लिए बिलकुल उपयुक्त है।