OnePlus Nord CE4: भाई-दूज पर बहन को गिफ्ट करें वनप्लस का ये 5G फोन, 6 हजार की छूट पर अभी करें ऑर्डर

OnePlus Nord CE4 फोन अमेजन पर पूरे 6 हजार रुपए की छूट के साथ मिल रहा है। आप इस फोन को भाई दूज के मौके पर अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं। देखिए ऑफर प्राइस और फीचर्स।

Updated On 2025-10-22 11:30:00 IST

OnePlus Nord CE4

अमेजन पर इन दिनों फेस्टिव सेल जोरों से चल रही है। यदि आप भाई-दूज पर अपनी बहन को एक प्याजा तोहफा देना चाहते है, तो इस बार कपड़ो , मिठाईयों की जगह कुछ उसके उपयोग की कोई अच्छी सी चीज गिफ्ट करें। ऐसे में आप अपनी बहन को OnePlus Nord CE4 फोन गिफ्ट कर सकते हैं। यह अभी अमेजन सेल में भारी छूट के साथ मिल रहा है। अभी शॉपर्स इसे पूरे 6 हजारल की छूट के साथ अपना बना सकते हैं। साथ ही अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट और एक्चेंज बोनस भी उपलब्ध है। 

फोन में Snapdragon™ 7 Gen 3 प्रोसेसर, लाइटाइम वारंटी वाली डिस्प्ले, 50MP कैमरा के साथ कई सारें दमदार फीचर्स मिलेंगे। आइए अब इसका ऑफर प्राइस औऱ अन्य डिटेल्स जानें। 

OnePlus Nord CE4 का ऑफर प्राइस 

अमेजन पर वनप्लस नॉर्ड सीई4 फोन पूरे 24% छूट के साथ ₹18,999 में उपलब्ध है। जबकि इसका ओऱिजनल ₹24,999 है। इस प्रकार आप सीधे 6 हजार रुपए की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा, फोन को चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीदने पर 1250 रुपए तक की छूट मिल सकती है। साथ ही एक्सचेंज बोनस और eMI  ऑप्शन भी उपलब्ध है। 

OnePlus Nord CE4 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

OnePlus Nord CE4 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जो फोन को शानदार स्पीड और जबरदस्त एफिशिएंसी प्रदान करता है। यह प्रोसेसर भारी-भरकम ऐप्स और मल्टीटास्किंग को आसानी से संभालता है, जिससे गेमिंग, डाउनलोडिंग और रोज़मर्रा के काम बेहद स्मूद तरीके से चलते हैं।

बैटरी परफॉर्मेंस के मामले में भी यह फोन कमाल का है। सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में आप करीब 7.3 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 19.7 घंटे म्यूजिक, 10.9 घंटे कॉलिंग, 6.7 घंटे सोशल मीडिया ब्राउज़िंग या 3.9 घंटे गेमिंग का आनंद ले सकते हैं। चाहे आप काम कर रहे हों, गेम खेल रहे हों या मूवी देख रहे हों — Nord CE4 आपकी स्पीड और जरूरतों के साथ कदम मिलाकर चलता है।

फोन में दी गई 5500mAh की बड़ी बैटरी और 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग इसे और भी खास बनाती है। यह सिर्फ 30 मिनट में 1% से 100% तक चार्ज हो जाता है। इसकी Smart Charging 4.0 तकनीक चार्जिंग पैटर्न को समझकर ओवरहीटिंग से बचाती है और बैटरी की उम्र बढ़ाती है। OxygenOS 14.1 पर चलने वाला यह फोन एकदम क्लीन, तेज़ और फ्लूइड इंटरफेस प्रदान करता है, जबकि इसे OxygenOS 15 में अपग्रेड भी किया जा सकता है। नए वर्जन में यूज़र को और भी बेहतर AI-आधारित ऑप्टिमाइज़ेशन, स्मार्ट जेस्चर और एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे।

मल्टीटास्किंग के लिए इसमें 8GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम एक्सपेंशन की सुविधा दी गई है, जिससे ऐप्स के बीच स्विच करना बेहद आसान हो जाता है। साथ ही 256GB स्टोरेज और 1TB तक माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट से स्पेस की कोई कमी नहीं रहती। डिज़ाइन के मामले में भी Nord CE4 उतना ही मजबूत है जितना खूबसूरत। इसका मजबूत मेटल फ्रेम 1.5 मीटर ऊंचाई से मार्बल पर गिराने वाले टेस्ट को सफलतापूर्वक पास कर चुका है। यानी यह फोन न सिर्फ तेज़ और दमदार है, बल्कि हर एडवेंचर के लिए तैयार भी है।

Tags:    

Similar News