Nothing Phone 3a Lite आज होगा लॉन्च: 32MP सेल्फी कैमरा, 8GB RAM, 120Hz डिस्प्ले के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
Nothing Phone 3a Lite भारत में आज शाम 6:30 बजे लॉन्च होने जा रहा है। फोन में 32MP सेल्फी कैमरा, 8GB RAM, 120Hz डिस्प्ले जैसे कई धांसू फीचर्स मिलेंगे। जानिए इसकी कीमत और अन्य डिटेल्स।
Nothing Phone 3a Lite Launching Today
Nothing Phone 3a Lite आज (29 अक्टूबर) भारत और ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च होने जा रहा है। यह हैंडसेट Nothing Phone 3 सीरीज का सबसे नया मॉडल होगा, जो Phone 3a की कैटेगरी में सबसे किफायती वर्जन के तौर पर आएगा। कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने टीज किया है कि इस फोनके बैक में केवल एक LED लाइट होगी। इसका मतलब है कि इसमें Nothing की पहचान बन चुके Glyph Interface नहीं होगा। आइए अब लॉन्च से पहले Nothing Phone 3a Lite की कीमत फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानें।
Nothing Phone 3a Lite की लॉन्च डिटेल्स
Nothing Phone 3a Lite का भारत में आज दोपहर 1 बजे GMT (भारत में शाम 6:30 बजे IST) लॉन्च होगा। फिलहाल कंपनी ने यह नहीं बताया है कि लॉन्च किसी बड़े इवेंट के ज़रिए होगा या सॉफ्ट लॉन्च के रूप में। अगर इवेंट होता है, तो आप इसे Nothing के सोशल मीडिया हैंडल्स और आधिकारिक YouTube चैनल पर लाइव देख सकेंगे।
Nothing Phone 3a Lite की कीमत (संभावित)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nothing Phone 3a Lite की शुरुआती कीमत EUR 249.99 (लगभग ₹25,700) हो सकती है। हालांकि, अलग-अलग क्षेत्रों में इसकी कीमत थोड़ी अलग हो सकती है, कुछ मार्केट्स में इसे EUR 239.99 (लगभग ₹24,700) में लॉन्च किया जा सकता है।
यूरोप में यह फोन 4 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। यह केवल एक ही वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में आएगा। रंगों की बात करें तो फोन Black और White कलर ऑप्शंस में आ सकता है।
Nothing Phone 3a Lite के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (संभावित)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले नथिंग फ़ोन 3a लाइट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.77-इंच की फुल HD+ AMOLED स्क्रीन होगी। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट, माली-G615 MC2 GPU, 8GB रैम और 128GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज होने की उम्मीद है। परफॉर्मेंस की बात करें तो, नथिंग फ़ोन 3a लाइट ने गीकबेंच पर सिंगल-कोर परफॉर्मेंस में 1,003 पॉइंट और मल्टी-कोर परफॉर्मेंस में 2,925 पॉइंट स्कोर किए हैं। इसे एंड्रॉइड 15 पर चलने वाले के रूप में लिस्ट किया गया था।
ऑप्टिक्स की बात करें तो, आगामी नथिंग हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी मिल सकता है।