Nothing Phone (3a) Lite: भारत में 27 नवंबर को होगा लॉन्च, 6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 50MP कैमरा
Nothing Phone (3a) Lite भारत में 27 नवंबर को लॉन्च होगा। इसमें 6.77-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल कैमरा, Dimensity 7300 Pro और 5000mAh बैटरी मिलती है।
Nothing Phone (3a) Lite
Nothing ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि उसका नया स्मार्टफोन Nothing Phone (3a) Lite भारत में 27 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। यह मॉडल यूके और यूरोप में पिछले महीने पेश किया गया था और अब भारतीय बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है।
यह फोन अन्य Nothing मॉडलों की तरह पूरी तरह Made in India है। इसमें फ्रंट और बैक दोनों तरफ टेम्पर्ड ग्लास दिया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक और मजबूती दोनों प्रदान करता है। साथ ही इसमें Nothing का सिग्नेचर Glyph लाइट फीचर भी मौजूद है।
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल हैं।
कैमरा सेटअप डे-टू-डे फोटोग्राफी और अल्ट्रा-वाइड एंगल शॉट्स के लिए बढ़िया परफॉर्मेंस देने का दावा करता है।
Nothing Phone (3a) Lite में 6.77-इंच FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है, जो इसे आउटडोर विजिबिलिटी के लिए बेहतर बनाती है।
इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 Pro SoC मिलता है, जो परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी का अच्छा संतुलन देता है। फोन में 8GB RAM और 8GB Virtual RAM सपोर्ट उपलब्ध है।
यह Android 15 आधारित Nothing OS 3.5 पर चलता है। साथ ही कंपनी ने 3 Android OS अपडेट और 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है। Android 16 आधारित Nothing OS 4.0, 2026 की शुरुआत में रोलआउट होगा।
प्री-लोडेड ऐप्स और Essential Key
इस बार Nothing ने एक बदलाव किया है। Phone (3a) Lite में पहली बार कुछ ऐप्स— Facebook और Instagram —प्री-लोडेड होंगी, जिन्हें हटाया जा सकता है। इसके अलावा फोन में कंपनी का खास फीचर Essential Key भी दिया गया है।
5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग
फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी के अनुसार यह फोन 20 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकता है।
Flipkart पर होगा उपलब्ध
Nothing Phone (3a) Lite की बिक्री भारत में Flipkart के माध्यम से की जाएगी। इसकी कीमत लॉन्च के दिन घोषित की जाएगी।