Nothing Phone 3 में नहीं मिलेगा सिग्नेचर Glyph इंटरफेस?: लॉन्चिंग से पहले रियर डिज़ाइन से मिला बड़ा हिंट

Nothing Phone 3 भारत में 1 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है। लॉन्च से पहले आए टीज़र से संकेत मिलते हैं कि इस बार फोन में कंपनी का सिग्नेचर Glyph इंटरफेस नहीं होगा, जिससे डिज़ाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

Updated On 2025-06-08 09:51:00 IST

Nothing Phone 3 Launch in india on July 1

Nothing Phone 3 Launch Update: यूके-आधारित स्मार्टफोन ब्रांड Nothing एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह थोड़ी चौंकाने वाली हो सकती है। कंपनी जल्द ही अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone 3 लॉन्च करने जा रही है, लेकिन ताज़ा टीज़र से संकेत मिल रहे हैं कि इस बार फोन में सिग्नेचर Glyph इंटरफेस नहीं दिया जाएगा। अगर ये बात सच है, तो नथिंग फोन 3 में यह बहुत बड़ा अपग्रेड होगा। आइए अब कंपनी द्वारा शेयर किए टीजर पर एक नजर डालें।

Nothing Phone 3 का लेटेस्ट रियर पैनल टीजर
Nothing ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक नया टीज़र साझा किया है, जिसमें आगामी फोन के रियर पैनल की झलक दिखाई गई है। कैप्शन में लिखा था "ultra-precise engineering", और इस तस्वीर से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि Phone 3 में पिछली पीढ़ियों की तरह लाइटिंग आधारित Glyph सिस्टम नहीं होगा।

Glyph इंटरफेस अब तक Nothing फोन्स की पहचान बन चुका था। एक ऐसी LED लाइटिंग सिस्टम है, जो नोटिफिकेशन, चार्जिंग और कॉल अलर्ट जैसे फंक्शन्स के लिए इस्तेमाल होती थी। लेकिन इस बार कंपनी शायद एक नए मॉड्यूलर डिजाइन और कैमरा स्ट्रक्चर पर फोकस कर रही है, जिससे डिवाइस को एक नया और ज्यादा मच्योर लुक मिल सके।

Nothing Phone 3: संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Nothing Phone 3 को लेकर अब तक जो जानकारियाँ सामने आई हैं, उनके मुताबिक यह स्मार्टफोन 1 जुलाई 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इसमें एक फ्लैगशिप लेवल का प्रोसेसर, संभवतः Snapdragon 8 Gen 3, दिया जा सकता है जो परफॉर्मेंस के मामले में इसे प्रीमियम सेगमेंट में मजबूती से खड़ा करेगा। फोन में 5,000mAh से अधिक क्षमता वाली बैटरी मिलने की उम्मीद है।

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह फोन काफी खास हो सकता है, क्योंकि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें मेन कैमरा, अल्ट्रावाइड लेंस और टेलीफोटो पेरिस्कोप लेंस शामिल होंगे। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Nothing Phone 3 में Android 15 पर आधारित Nothing OS 3.0 आउट ऑफ द बॉक्स मिलने की संभावना है, जो कंपनी के कस्टम यूजर इंटरफेस के साथ एक स्मूद और मिनिमल एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।

Tags:    

Similar News