आज ही खरीदें Samsung A15 & A25 5G स्मार्टफोन, डिस्काउंट के साथ ही 3 हजार रुपए का कैशबैक भी मिल रहा

सैमसंग गेलैक्सी A सीरीज के दो स्मार्टफोन A15 और A25 भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं।

Updated On 2024-01-02 20:52:00 IST
Samsung A15 & A25 On Big Discount

मोबाइल कंपनी सैमसंग ने कुछ दिन पहले अपने 2 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें सेमसंग गैलेक्सी A15 और A25 शामिल हैं। अगर आप इन्हें खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि आप इन्हें छूट के बावजूद 3 हजार रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। इन्हें आप फ्लिपकार्ट और कंपनी की साइट से खरीद सकते हैं। 

इंडियन मार्केट में Galaxy A15 5G (8GB RAM+128 GB Storage) की प्राइस 6 प्रतिशत की छूट के साथ 19 हजार 499 रुपए है। जबकि 256 GB Storage का मोबाइल 22 हजार 499 रुपए में मिल रहा है। इस मोबाइल को आप SBI कार्ड से खरीदते हैं तो इस पर आपको 1500 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक और मिल जाएगा। इससे दोनों मोबाइल आपको 18,999 और 20,999 रुपए में मिल जाएगा। इसमें आपको ब्लू ब्लैक, ब्लू और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। 

दूसरा Galaxy A25 (8GB+128GB) 26,999 और 8GB+256GB 29,999 रुपए की कीमत है। इसे SBI कार्ड के माध्यम से खरीदने पर आपको 3 हजार रुपए का बड़ा इंस्टेंट कैशबैक मिल जाएगा। दोनों मोबाइल में आपको काफी अच्छे कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। जैसे- ब्लू ब्लैक, ब्लू और यलो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। 

दोनों मोबाइल की स्पेसिफिकेशन 
इनमें आपको 1000 nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। Galaxy A 15 5G में Media tek Dimensity 6100+ और Galaxy A25 में Exynos 1280 प्रोसेसर मिलता है, जो शानदार परफॉर्मेंस देता है। कैमरा की बात की जाए तो A15 में 50 MP+5MP+2MP कैमरा सेटअप मिलता है। जबकि A25 में 50 MP+8MP+2MP मिलता है। यह Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.0 के साथ आते हैं। इनमें 5000mAh की बैटरी के साथ फॉस्ट चार्जिंग स्पोर्ट भी मिलता है। लेकिन कंपनी चार्जिंग एडॉप्टर नहीं देती है। 

आपको बता दें कि गेलेक्सी A सीरीज स्मार्टफोन में बड़ा Amoled Display और 50 MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें प्रीमियम डिजाइन के साथ 5000 mAh की बैटरी और Knox Vault सुरक्षा मिल जाती है। इन सीरीज के मोबाइल में सिंगल टेक, रीमास्टर, ऑब्जेक्ट इरेजर और इमेज क्लिपर जैसे कैमरा फीचर्स मिल जाते हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इन दोनों फोन में आपको 4 साल तक एंड्रॉयड अपडेट्स मिलते रहेंगे।   

Tags:    

Similar News