Meta ने लॉन्च किया Vibes: अब AI बनाएगा आपके insta-Youtube जैसे Reels, वो भी बिना किसी मेहनत के

Meta ने 'Vibes' नाम से AI-जनरेटेड वीडियो टूल लॉन्च किया है, जो यूजर्स को आसान और पर्सनलाइज्ड वीडियो क्रिएशन की सुविधा देता है।इसके जरिए यूजर्स इंस्टा-यूट्यूब जैसे शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं।

Updated On 2025-09-26 13:03:00 IST

Meta Launches 'Vibes' Feed

Meta ने गुरुवार को अपने Meta AI ऐप और वेबसाइट पर नया फीड ‘Vibes’ लॉन्च कर दिया है। इस फीड में इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे शॉर्ट वीडियो (Reels) जैसे वीडियो दिखाई देंगे, लेकिन यह सभी वीडियो एआई जनरेटेड होंगे। इन वीडियो को यूजर्स ब्राउज कर सकते हैं और उन्हें रीमिक्स कर सकते हैं या उसमें अपनी पसंद के विज़ुअल्स, म्यूजिक और स्टाइल को एड सकते हैं।

साथ ही, वाइब्स फीड में Instagram और Facebook पर वीडियो पोस्ट करने का सीधा ऑप्शन भी मिलता है। वाइब्स खासतौर पर AI-जनरेटेड शॉर्ट वीडियो बनाने और शेयर करने के लिए बनाया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब बिना किसी एडिटिंग स्किल के भी क्रिएटिव वीडियो तैयार कर सकते हैं, वो भी बिना किसी मेहनत के। 

क्या है Vibes?

Vibes एक नया फीड सेक्शन है जो मेटा एआई ऐप और उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसमें यूज़र्स:

  • एआई टूल्स से शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं
  • दूसरे क्रिएटर्स द्वारा बनाए गए वीडियो को देख सकते हैं
  • उन्हें रिमिक्स कर सकते हैं
  • वीडियो में अपनी पसंद के अनुसार विज़ुअल्स, म्यूज़िक और स्टाइल जोड़ सकते हैं

मेटा का कहना है कि यह फीचर यूजर्स को क्रिएटिव इंस्पिरेशन देने और एआई टूल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने में मदद करेगा। जैसे-जैसे यूजर इस फीड का इस्तेमाल करते हैं, यह उनकी पसंद के हिसाब से पर्सनलाइज़ होता जाएगा।

AI वीडियो को इंस्टा-फेसबुक कर सकेंगे शेयर

यूजर्स अपने बनाए गए एआई वीडियो को Vibes फीड पर पोस्ट कर सकते हैं। दोस्तों को डायरेक्ट मैसेज के रूप में भेज सकते हैं। Instagram और Facebook की स्टोरीज या Reels में भी क्रॉस-पोस्ट कर सकते हैं। अगर कोई यूज़र Instagram पर Meta AI द्वारा बनाया गया वीडियो देखता है, तो वह उस पर टैप करके उसे Meta AI ऐप में रिमिक्स भी कर सकता है।

Vibes सभी यूजर्स के लिए जल्द होगा रोलआउट

मेटा ने कहा है कि वह और भी एडवांस्ड क्रिएशन टूल्स और एआई मॉडल्स पर काम कर रहा है, जिसमें कई विज़ुअल आर्टिस्ट्स और क्रिएटर्स भी शामिल हैं। Vibes को धीरे-धीरे और व्यापक रूप से रोलआउट किया जाएगा।

मेटा एआई ऐप कंपनी की सभी एआई पहलों का मुख्य केंद्र बना रहेगा, जिसमें Meta की स्मार्ट ग्लासेस में इन-बिल्ट मेटा एआई असिस्टेंट का इंटीग्रेशन भी शामिल है।


ये भी पढ़िए.... 

Amazon Sale: 60% छूट पर खरीदें धाकड़ Smart TV, ये रहे बेस्ट 5 ऑप्शन; तुरंत करें ऑर्डर

Xiaomi के दो नए टैबलेट हुए लॉन्च: बैक में है 50MP कैमरा और तेज तर्रार प्रोसेसर; जानें कीमत

Tags:    

Similar News