JBL लाया AI वाले दो धाकड़ हेडफोन: 5 मिनट के चार्ज पर चलेंगे 5 घंटे, मिलेगा तगड़ा साउंड; जानें कीमत
JBL ने भारत में अपने दो नए हेडफोन Tour One M3 और Tour One M3 Smart Tx लॉन्च किए है। कंपनी का दावा है कि यह 5 मिनट की चार्जिंग पर 5 घंटे तक म्युजिक सुना सकते हैं। जानिए कीमत।
JBL Tour One M3
JBL ने भारत में अपने Tour One M3 और Tour One M3 Smart Tx हेडफ़ोन लॉन्च किए हैं। ये हेडफ़ोन lossless ऑडियो, Hi-Res ब्लूटूथ और True Adaptive Noise Cancelling 2.0 के साथ आते हैं। Tour One M3 स्मार्ट TX में टचस्क्रीन डिस्प्ले और ऑराकास्ट ट्रांसमीटर है। कंपनी दावा है कि 5 मिनट की चार्जिंग पर इन्हें 5 घंटे कर इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानें इनकी कीमत और फीचर्स।
JBL Tour One M3 हेडफ़ोन की कीमत और उपलब्धता
JBL Tour One M3 की कीमत भारत में ₹34,999 रखी गई है। वहीं, Smart Tx वेरिएंट की कीमत ₹39,999 है। ये हेडफोन ब्लैक, ब्लू और मोचा रंगों में JBL इंडिया की वेबसाइट, कुछ ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।
JBL Tour One M3 हेडफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
जेबीएल ने टूर वन एम3 और टूर वन एम3 स्मार्ट टीएक्स हेडफ़ोन यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिमी कनेक्शन से हाई-क्वालिटी ब्लूटूथ और लॉसलेस ऑडियो को सपोर्ट करते हैं। इनमें 40 मिमी के मिका ड्राइवर्स लगे हैं जो साफ़ और दमदार आवाज़ देते हैं। जेबीएल स्पैटियल साउंड फीचर के साथ ये हेडफ़ोन 360 डिग्री का इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं। साथ ही, जेबीएल पर्सोनी-फाई 3.0 तकनीक यूजर की सुनने की आदतों के हिसाब से साउंड को कस्टमाइज करने की सुविधा देती है।
हेडफोन में 8 माइक्रोफोन लगे हैं जो बाहरी शोर को पहचान कर ट्रू अडेप्टिव नॉइज कैंसलिंग 2.0 के जरिए आवाज को साफ़ करते हैं। इसके अलावा, एम्बिएंट अवेयर और स्मार्टटॉक जैसे फीचर आसपास के माहौल के हिसाब से म्यूजिक की आवाज़ को अपने आप कम या बढ़ा देते हैं, या बातचीत के दौरान म्यूजिक को रोक देते हैं।