सिर्फ ₹5,999 में आया AI वाला स्मार्टफोन: मिलेगी 5000mAh बैटरी और 13MP कैमरा, जानें क्या है खास
Itel ZENO 20 भारत में सिर्फ 6 हजार रुपए में लॉन्च किया गया है। इसमें AI वॉयस असिस्टेंट की सुविधा मिलती है, जिससे आप सिर्फ बोलकर कोई भी ऐप खुलवा सकते है या फिर मैथ्स का सवाल हल करा सकते हैं।
Itel ZENO 20 launched in India
आईटेल इंडिया ने भारत में नया सस्ता स्मार्टफोन Itel ZENO 20 लॉन्च किया है। यह भारत में महज ₹5,999 में उतारा गया है, जो दमदार फीचर्स से लैस है। यदि आप फर्स्ट टाइम यूजर है या फिर कम पैसे में भरपूर फीचर वाला फोन सर्च कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें शानदार 5000mAh बैटरी, 13MP कैमरा और IP54 डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। दिलचस्प बात है कि किफायती के बावजूद कंपनी इसमें फ्लैगशिप फीचर्स दे रही है।
मतलब इस फोन के अंदर यूजर्स को Aivana 2.0 वॉयस असिस्टेंट की सुविधा मिलती है, जो हिंदी कमांड को सपोर्ट करता है। इसके जरिए आप सिर्फ बोलकर कोई भी ऐप खुलवा सकते है या फिर मैथ्स का सवाल हल करा सकते हैं। चलिए अब इस नए फोन के बारें में विस्तार से जानते हैं।
Itel ZENO 20 की कीमत
यह फोन खासतौर पर पहली बार स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है और इसकी शुरुआती कीमत ₹5,999 रखी गई है। इसमें दो स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं। इनकी कीमतें क्रमशः 3GB+5GB RAM / 64GB स्टोरेज रैम मॉडल के लिए ₹5,999 और 4GB+8GB RAM / 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए ₹6,899 रखी गई है।
यह स्मार्टफोन 25 अगस्त से Amazon पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर के तहत, 3GB वेरिएंट पर ₹250 और 4GB वेरिएंट पर ₹300 की छूट मिलेगी।
Itel ZENO 20 के फीचर्स
itel Zeno 20 एक सस्ता और मजबूत स्मार्टफोन है जिसमें 6.6-इंच का HD+ डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट है, जिससे स्क्रॉल करना स्मूद होता है। यह फोन ऑक्टा-कोर T7100 प्रोसेसर और Android 14 Go पर चलता है। कंपनी इसके साथ तीन साल की तेज़ी से चलने की गारंटी भी देती है। इसमें 13MP का रियर कैमरा (HDR के साथ) और 8MP का फ्रंट कैमरा है। 5000mAh की बड़ी बैटरी टाइप-C चार्जिंग के साथ आती है। आवाज़ की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए DTS साउंड तकनीक दी गई है और फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
फोन की सबसे खास बात Aivana 2.0 है, itel का अपना AI वॉयस असिस्टेंट जो हिंदी में भी काम करता है। आप अपनी आवाज़ से ऐप खोल सकते हैं, WhatsApp कॉल कर सकते हैं, फोटो का वर्णन सुन सकते हैं, मैथ्स के सवाल हल करवा सकते हैं और सोशल मीडिया के लिए कैप्शन भी बनवा सकते हैं। Zeno 20 को मजबूत बनाने के लिए इसे IP54 रेटिंग दी गई है, जिससे यह धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहता है। इसके साथ ही itel का "3P वादा" इसे धूल, पानी और गिरने से बचाता है। फोन में Find My Phone, Landscape Mode और Dynamic Bar जैसे और भी काम के फीचर्स मिलते हैं।